28 Mar 2024, 23:58:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Post Office की इस स्कीम में जल्दी डबल होता है पैसा, मिलेगा दोगुना फायदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 25 2020 12:32AM | Updated Date: Jul 25 2020 12:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हर आदमी अपनी बचत पर ज्यादा से ज्यादा फायदा चाहता है। इसके साथ ही वह जमा किए गए धन की सुरक्षा की गांरटी भी चाहता है। ऐसी कई संस्थाएं है, जहां जमा किया गया पैसा डूबने का रिस्क भी रहता है। प्राइवेट बैंकों की तो छोड़िए, देश के सरकारी बैंक भी जमा की गई राशि में सिर्फ 1 लाख रुपए की गारंटी लेते हैं। यानी अगर आपका जमा पैसा 1 लाख रुपए से ज्यादा है और बैंक डूब जाता है तो रिजर्व बैंक सिर्फ 1 लाख रुपए की ही गारंटी देता है। 

इससे ज्यादा पैसा आपको वापस नहीं मिल सकता। वहीं, प्राइवेट वित्तीय कंपनियों में जमा किए पैसे की कोई गारंटी नहीं होती। अगर कंपनी डूबी तो सारा जमा किया गया पैसा डूब जाएगा। लेकिन पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स के साथ ऐसी कोई बात नहीं है। पोस्ट ऑफिस में चाहे जितनी राशि जमा की जाए, उसकी सुरक्षा की गांरटी भारत सरकार देती है। पोस्ट ऑफिस में जमा धन कभी डूब नहीं सकता। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश सबसे बढ़िया होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी बचत योजना के बारे में, जिसमें आपका पैसा सबसे जल्दी डबल हो जाता है।

क्या हैं पोस्ट ऑफिस की योजनाएं : ऐसे तो पोस्ट ऑफिस की कई बचत योजनाएं हैं, रेकरिंग डिपॉजिट से लेकर टाइम डिपॉजिट तक और सुकन्या समृद्धि जैसी खास योजना भी है। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम्स में अलग-अलग सालों की जमा अवधि के लिए ब्याज की दर भी अलग-अलग होती है। पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खोल कर भी निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) में भी निवेश कर अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है।

ब्याज में कटौती के बावजूद बैंकों से बेहतर : इस समय सरकार ने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स में ब्याज में कटौती की है। इससे निवेश पर मुनाफा कम हो गया है। सरकार ने बैंकों में जमा राशि पर ब्याज में कटौती तो की ही है, पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है। फिर भी पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में बैंकों के मुकाबले ब्याज दर ज्यादा है।

किसान विकास पत्र सबसे बेहतर : पोस्ट ऑफिस की सभी बचत योजनाओं की अपनी-अपनी खासियत है, लेकिन कम समय में सबसे ज्यादा रिटर्न हासिल करने के लिहाज से पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र में निवेश करना सबसे बेहतर माना जा रहा है। इसमें दूसरी बचत योजनाओं के मुकाबले काफी कम समय में आपका जमा धन दोगुना हो जाता है।

10 साल में पैसा हो जाएगा डबल : पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र में निवेश करने पर जमा धन सिर्फ 124 महीने में दोगुना हो जाता है। 1 अप्रैल, 2020 के बाद से किसान विकास पत्र में निवेश पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। पहले इस पर ब्याज की दर 7.6 फीसदी थी। फिर भी इस स्कीम में निवेश करने पर पैसा 10 साल, 4 महीने में दोगुना हो जाता है। अगर किसान विकास पत्र में 5 लाख रुपए का निवेश किया जाता है, तो 124 महीने के बाद 10 लाख रुपए मिलेंगे।

कैसे कर सकते हैं निवेश : किसान विकास पत्र में न्यूनतम 1000 रुपए का निवेश किया जा सकता है। 100 रुपए के मल्टीपल में राशि जमा की जा सकती है। इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। कोई भी जितनी राशि चाहे, निवेश कर सकता है।

कोई भी खोल सकता है खाता : किसान विकास पत्र योजना में कोई भी खाता खोल सकता है। इसमें सिंगल और जॉइंट, दोनों तरह के खाते खोले जा सकते हैं। तीन वयस्क मिल कर जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। 10 साल से ज्यादा की उम्र का नाबालिग भी किसान विकास पत्र खरीद सकता है। किसान विकास पत्र में नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है। किसान विकास पत्र को एक से दूसरे के नाम ट्रांसफर भी कराया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर किसान विकास पत्र को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी ट्रांसफर कराया जा सकता है।

पहले भी निकाल सकते हैं पैसे : अगर आपने किसान विकास पत्र में निवेश किया है तो पैसे की जरूरत पड़ने पर किसान विकास पत्र जारी होने की तारीख से ढाई साल बाद भी आप पैसे निकाल सकते हैं। इसमें आपको 6.9 फीसदी की दर से ब्याज जोड़ कर पैसे दे दिए जाएंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »