25 Apr 2024, 13:51:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अगले 3.5 सालों में भारतीय रेलवे में होगा 100 फीसदी विद्युतीकरण : पीयूष गोयल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 16 2020 3:23PM | Updated Date: Jul 16 2020 3:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड' को बढ़ावा दिया है। भारत वैश्विक नवीकरणीय समुदाय में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हम अंतरराष्ट्रीय सौर ग्रिड पर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत हम किसानों को भी अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में ला रहे हैं।'
 
सीआईआई का कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित हुआ। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगले 3.5 सालों में भारतीय रेलवे में 100 फीसदी विद्युतीकरण हो जाएगा। साथ ही रेलवे आगामी 9 से 10 सालों में 100 फीसदी नेट जीरो ऑपरेटर कर देगी। आगे उन्होंने कहा कि साल 2030 तक हम सब एक गर्वित नागरिक होंगे क्योंकि तब भारतीय रेलवे दुनिया की पहली बड़ी 'स्वच्छ रेलवे' होगी।
 
मालूम हो कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के रीवा स्थित एशिया के सबसे बड़े सौर प्लांट का उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी शुरुआत की थी। मध्यप्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू हो गई है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा था कि रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा आज की ही नहीं, बल्कि 21वीं सदी की ऊर्जा जरूरतों का एक बड़ा माध्यम होने वाला है। क्योंकि सौर ऊर्जा, श्योर है, प्योर है और सिक्योर है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »