18 Apr 2024, 10:43:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

इडेलवाइस म्यूचुअल फंड ‘भारत बॉन्ड ईटीएफ’ की दूसरी किश्त करेगा लॉन्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 3 2020 7:59PM | Updated Date: Jul 3 2020 7:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वित्तीय क्षेत्र की कंपनी इडेलवाइस एसेट मैनेजमेंट ने जुलाई में भारत बॉन्ड ईटीएफ की दूसरी किश्त के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी ने भारत बॉन्ड ईटीएफ कार्यक्रम निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग की ओर से सरकार की एक पहल है और उसने इडेलवाइस एएमसी को उत्पाद के डिजाइन और प्रबंधन का जिम्मा सौंपा है। दो नयी भारत बॉन्ड ईटीएफ श्रृंखला की मैच्यूरिटी अप्रैल 2025 और अप्रैल 2031 तक होगी। एनएफओ 14 जुलाई 2020 से शुरू होगा और 17 जुलाई 2020 को समाप्त होगा।
 
इन दो नयी ईटीएफ श्रृंखलाओं के लॉन्च के माध्यम से, इडेलवाइस म्यूचुअल फंड बाजार की मांग के आधार पर 6,000 रुपये के अतिरिक्त आवंटन विकल्प के साथ 2,000 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि जुटाने का प्रस्ताव करता है, जो 2025 में परिपक्व होगा और 5,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आवंटन विकल्प के साथ 1,000 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि जुटाने का प्रस्ताव करता है। ईटीएफ एएए रेटेड सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से बने निफ्टी भारत बॉन्ड इंडिसेज के घटकों में निवेश करेगा। इसी तरह की परिपक्वता के वाला भारत बॉन्ड फंड आॅफ फंड्स (एफओएफ) भी उन निवेशकों के लिए शुरू किया जायेगा, जिनके पास डीमैट खाते नहीं हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »