16 Apr 2024, 22:13:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

क्लियरट्रिप ने लॉन्‍च किया ट्रैवलसेफ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2020 6:19PM | Updated Date: Jun 21 2020 6:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ट्रैवल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप ने भारत और पश्चिम एशिया में ‘ट्रैवलसेफ’ लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार ट्रैवल ट्रेंड्स से संबंधित जानकारी मुहैया कराता है, जिसमें ट्रैवल प्लानिग, यात्रा संबंधी सुरक्षा मानक एवं नियम और एयरलाइंस तथा जरूरी रेग्युलेटरी पॉलिसी की जानकारी शामिल है। ट्रैवल सेफ का उद्देश्य सरकार, एयरपोर्ट तथा सप्लायर द्वारा बदले गए नियमों को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को यात्रा की योजना बनाने में मदद करना है। ट्रैवलसेफ समय-समय पर अपडेट होता है और इसका कंटेंट जरूरत के अनुसार संबंधित क्षेत्र की जानकारी को अपडेट करता है। 
 
क्लियरट्रिप की सीईओ स्टुअर्ट क्राइग्टन ने कहा कि इस महामारी ने ग्राहकों के व्यवहार में कई बड़े बदलाव किए हैं। हम यात्रा में सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। यात्रा के दौरान ग्राहकों को सुरक्षा संबंधी सभी जानकारियों से अवगत कराने के उद्देश्य से ही हमने ट्रैवलसेफ बनाया है। हम इसमें जरूरी कंटेंट अपडेट करते रहेंगे और ग्राहकों के लिए इसका उपयोग ज्यादा से ज्यादा सुविधाजनक व उपयोगी बनाएंगे।
एयर प्रोडक्ट क्लियट्रिप के वैश्विक प्रमुख बालु रामचंद्रन ने कहा कि सरकार ने जरूरी गाइडलाइन के साथ घरेलू उड़ानों को शुरू करने की अनुमति दे दी है।
 
एयरलाइंस, एयरपोर्ट और राज्य सरकारों ने भी अपनी-अपनी गाइडलाइन जारी की हैं, जो धीरे-धीरे अपडेट हो रही हैं। यह हमारे ग्राहकों के लिए काफी राहतभरी खबर है और हम ट्रैवलसेफ के माध्यम से इस संबंध में किसी भी प्रकार की उलझन को सुलझाने का प्रयास करेंगे। ट्रैवलसेफ के माध्यम से ग्राहकों को किसी भी लोकेशन के बारे में ट्रैवल संबंधी जानाकरियां जैसे क्वारंटाइन संबंधी नियम और एयरपोर्ट तथा एयरलाइंस की पॉलिसी के बारे में सरलता से जानकारी मिल सकेगी और इससे ग्राहकों की यात्रा सुगम होगी। ग्राहकों को अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए हम ट्रैवलसेफ और फ्लेक्सिफ्लाई जैसे प्रोडक्ट लेकर आए हैं, ताकि इस तरह की समस्याओं को हल किया जा सके और ग्राहक पूरे आत्मविश्वास के साथ यात्रा कर सकें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »