19 Apr 2024, 17:55:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

गरीब कल्याण योजना में 42 करोड़ लोगों को 65454 करोड़ की वित्तीय सहायता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2020 6:00PM | Updated Date: Jun 20 2020 6:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब, मजदूर , दिव्यांग और गरीब वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए शुरू किये गये 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत अब तक 24 करोड़ लोगों को 65454 करोड़ की वित्तीय मदद दी गयी है। वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार इस पैकेज के तहत पीएम किसान योजना की पहली किश्त के तौर पर 8.94 करोड़ किसानों को 17891 करोड़ वितरित किये जा चुके हैं। 

इसी तरह से 20.65 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 10325 करोड़ रुपये की पहली किश्त, 20.62 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 10315 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त और 20.62 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 10312 करोड़ रुपये की तीसरी किश्त दी जा चुकी है। इस पैकेज के तहत 2.81 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों को 2814.5 करोड़ रुपये दो किश्तों में दी जा चुकी है। 2.3 करोड़ भवन एवं निर्माण श्रमिकों को 4312.82 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गयी है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »