19 Apr 2024, 07:10:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एनडीएमसी संविदाकर्मि्यों के लिए कोरोना के इलाज के लिए कैशलेस योजना शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 16 2020 5:57PM | Updated Date: Jun 16 2020 5:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से प्रभावित संविदा और आरएमआर कर्मचारियों लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने समस्त संविदा और आरएमआर कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के लिये तत्काल प्रभाव से सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा आगामी तीन माह के लिये शुरू कर दी है। 
 
एनडीएमसी के इस  निर्णय के अनुसार अब सभी सूचीबद्ध  अस्पताल, लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर केवल कोविड-19 उपचार के लिए कैशलेस आईपीडी/ओपीडी उपचार की सभी सेवाएं संविदा/आरएमआर कर्मचारियों को प्रदान करेंगे।  सभी उपचार सुविधाएं मौजूदा शर्तों पर पालिका परिषद द्वारा  जारी वैध आईडी या प्रमाणपत्र के प्रस्तुत करने पर मिलेगी जैसा कि एनडीएमसी और इन मेडिकल प्रतिष्ठानों के बीच समझौते की शर्तें हैं। यह सारा उपचार खर्च कोविड-19 उपचार पर सीजीएचएस/एम्स के निर्धारित अधिसूचित प्रावधानों के अनुसार बिल जमा करने पर सूचीबद्ध अस्पतालों, प्रयोगशालाओं, डायग्नोस्टिक केंद्रों को बाद में भुगतान किया जाएगा। 
 
पालिका परिषद ने हालांकि पहले से ही अपने अनुबंधित/आरएमआर कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की हुए है, जो किसी भी एनडीएमसी सूचीबद्ध अस्पतालों में केवल कोविड-19 उपचार पर किए गए खर्च की प्रतिपूर्ति पर आधारित है। इस सुविधा को नियमित कर्मचारियों की तरह कैशलेस आधार पर उपलब्ध कराने के लिए कई मांगपत्र प्राप्त हुए हैं तो इस मुद्दे पर उच्च अधिकारियों के साथ कर्मचारियों के कल्याण के लिए विचार किया गया और निर्णय संविदा/आरएमआर कर्मचारियों के पक्ष में लिया गया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »