24 Apr 2024, 16:23:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

लॉकडाउन में मिली छूट में ही प्रधानमंत्री आवास योजना में बने 1134 घर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 15 2020 5:52PM | Updated Date: Jun 15 2020 5:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

धार। कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन में मिली छूट में गरीबों के लिए आशियाने का इंतजाम और ग्राम में ही रोजगार मिलने से धार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1134 आवास बनकर तैयार हो गए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार धार जिले में लॉकडाउन के दरम्यान ग्रामीण इलाकों में मिली छूट में ही ग्रामीण गरीबों के परिवारों को रहने का माकूल इंतजाम हो गया है।
 
आवास निर्माण के दौरान कोरोना महामारी के प्रभाव को दृष्टिगत इससे बचने के तरीके बताकर सजग करने के साथ ही काम करने वालों को डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल भी रखा गया। जिसके चलते 2 जून तक पूरे जिले में यह आवास तैयार हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वाधिक 336 आवास बाग जनपद क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार हुए हैं। इसके अलावा 10 अन्य जनपदीय क्षेत्रों के ग्रामीण क्षेत्रों में 798 आवास तैयार हो चुके हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »