24 Apr 2024, 18:14:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मात्र 25 रु. में बढ़ाएं अपनी इम्युनिटी - मदर डेयरी ने पेश किया...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 9 2020 12:29AM | Updated Date: Jun 9 2020 12:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी के बीच रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के इरादे से प्रमुख दूध कंपनी मदर डेयरी ने सोमवार को बटरस्कॉच स्वाद में हल्दी दूध बाजार में पेश किया है। कंपनी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस और एवं सुझावों को देखते हुए नए प्रॉडक्ट- बटरस्काच फ्लेवर्ड हल्दी मिल्क को पेश किया है। 
 
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक संग्राम चौधरी का कहना है कि नया हल्दी दूध डेयरी के सभी बूथ और चैनल भागीदारों की दुकानों पर ग्लास बोतल पैकिंग में 25 रूपए की किफायती कीमत पर उपलब्ध यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि ये कंपनी का पहला रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पादों वाला प्रोडक्ट होगा।
 
कोरोना को मात देने में इम्यूनिटी का बड़ा रोल है यहीं वजह है कि आयुष मंत्रालय ने पूरे देस को हल्दी दूध पीने की अपील की है। चौधरी ने इस दूध के बारे में बताते हुए कहा कि 'हल्दी और दूध का काढ़ा जिसे टरमेरिक लाटे कहा जाता है, को आज दुनिया भर में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।‘ दरअसल हल्दी में एक फ्लेवोनाइड करक्युमिन होता है, जो इम्युनिटी यानि शरीर की बीमारियों से लड़ने की ताकत को बढ़ाता है और बीमारी से जल्दी ठीक होने में मदद करता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »