29 Mar 2024, 13:49:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

उबर के बाद अब ओला के 1400 कर्मचारियों पर कोरोना की मार, होगी....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 20 2020 2:21PM | Updated Date: May 20 2020 2:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कैब एग्रीगेटर ओला ने राइडर्स, फाइनेंशियल सर्विसेज और फूड बिजनेस के 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो महीनों में कंपनी के राजस्व में 95 फीसदी की गिरावट आई है। इसको लेकर कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो महीनों में सवारी, वित्तीय सेवाओं और खाद्य कारोबार से उसकी आमदनी 95 प्रतिशत घटी है और इसके चलते वह 1,400 कर्मचारियों को निकाल रही है। 

कमाई में 95 प्रतिशत की कमी- कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में अग्रवाल ने यह साफ किया कि व्यापार का भविष्य 'बेहद अस्पष्ट और अनिश्चित है और 'निश्चित रूप से इस संकट का असर हम पर लंबे समय तक रहेगा।  उन्होंने कहा, 'खासतौर से हमारे उद्योग के लिए वायरस का असर बहुत खराब रहा है। पिछले दो महीनों में हमारी कमाई में 95 प्रतिशत की कमी आई है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस संकट ने हमारे लाखों ड्राइवरों और उनके परिवारों की आजीविका को प्रभावित किया है। 

अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है। इससे पहले  ऑनलाइन टैक्सी प्रोवाइड कराने वाली कंपनी उबर भी वैश्विक स्तर पर 3,000 और नौकरियों में कटौती करने की योजना बना रहा है। मई में उबर ने 3,700 कर्मचारियों की छटनी करने का ऐलान किया था। उबर ने लगभग 45 कार्यालय स्थानों को बंद करने का प्लान किया है। अगले 12 महीनों में उबर अपने सिंगापुर कार्यालय को भी बंद कर सकता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »