25 Apr 2024, 13:47:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पोस्ट ऑफिस द्वारा ज्वाइंट एकाउंट में आपको मिलेंगे यह बड़े फायदे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 14 2020 12:05PM | Updated Date: May 14 2020 12:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम निवेश के लिए बेहतर स्कीम है। इस स्कीम में आप सिंगल या ज्वाइंट एकाउंट खोल सकते हैं। इस स्कीम में आपको हर महीने 6.6 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज मिलता है। सिंगल एकाउंट में आप अधिकतम 4.5 लाख रुपये व ज्वाइंट एकाउंट में 9 लाख रुपये का अधिकतम निवेश कर सकते हैं। अगर आप इस स्कीम में निवेश कर रहे हैं, तो 1000 रुपये के मल्टीपल में भुगतान करना होगा। ज्वाइंट एकाउंट में कोई आदमी अपने हिस्से का अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकता है। ज्वाइंट एकाउंट में एक आदमी के शेयर के कैल्कुलेशन के लिए हर आदमी का ज्वाइंट एकाउंट में समान शेयर होता है।

कौन खोल सकता है खाता? इस स्कीम में कोई भी व्यस्क व्यक्ति, अधिकतम तीन आदमी मिलकर ज्वाइंट, 10 वर्ष से ज्यादा आयु का नाबालिग व नाबालिग या दिमागी रूप से निर्बल आदमी की स्थान अभिभावक एकाउंट खोल सकता है। इसमें एकाउंट को कैश या चेक के जरिए खोला जा सकता है। चेक की तारीख एकाउंट खोले जाने की तारीख के समान होनी चाहिए। नॉमिनेशन की सुविधा एकाउंट खोले जाने के समय व खोलने के बाद भी उपलब्ध रहती है। स्कीम में एकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में भी ट्रांसफर किया जा सकता है।

स्कीम के तहत किसी भी पोस्ट ऑफिस में किसी भी संख्या में एकाउंट खोले जे सकते हैं, सभी एकाउंटस में कुल मिलाकर अधिकतम निवेश की सीमा 4.5 लाख रुपये होनी चाहिये। स्कीम में सिंगल एकाउंट को ज्वाइंट एकाउंट में बदला जा सकता है व इसी तरह ज्वाइंटको सिंगल में भी बदल सकते हैं। एकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 5 वर्ष का है। इस स्कीम में प्री-मैच्योरिटी विदड्रॉल आप डिपॉजिट के 1 वर्ष बाद व 3 वर्ष पहले कर सकते हैं, इस स्थिति में डिपॉजिट में 2 प्रतिशत की कटौती होगी। डिपॉजिट के 3 वर्ष बाद पैसे निकालने पर 1 प्रतिशत की कटौती होगी। स्कीम में डिपॉजिट की तारीख से एक महीना सारे होने पर ब्याज का भुगतान होगा। अगर कोई आदमी हर महीने ब्याज को क्लेम नहीं करता है, तो ऐसे में कोई अलावा ब्याज नहीं मिलेगी।

पोस्ट ऑफिस में निवेश सुरक्षित- बैंक के मुकाबले पोस्ट ऑफिस यानी डाक घर में निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है। बैंक के डिफॉल्ट होने की स्थिति में उसमें जमा 5 लाख रुपये तक ही बीमा गांरटी होती है। यह गारंटी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) बैंक ग्राहकों देता है। डाक घर में जमा पैसों पर सॉवरेन गारंटी होती है। इसका मतलब यह कि यदि किसी हालात में पोस्टल डिपार्टमेंट निवेशकों की जमा रकम लौटाने में विफल रहता है तो सरकार आगे बढ़कर निवेशकों के पैसों की गारंटी लेती है। चूंकि पोस्ट ऑफिस स्कीम में जमा पैसों का प्रयोग सरकार अपने कामों के लिए करती है। इसी वजह से इन पैसों पर सरकार गारंटी भी देती है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »