19 Apr 2024, 08:14:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

पीरामल एंटरप्राइजिज : चौथी तिमाही में 1,702.59 करोड़ रुपये का हुआ शुद्ध घाटा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 12 2020 1:57PM | Updated Date: May 12 2020 1:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। अजय पीरामल के नेतृत्व वाली पीरामल एंटरप्राजिज ने कहा कि 31 मार्च 2020 को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 1,702.59 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी को कोविड- 19 महामारी के चलते अतिरिक्त प्रावधान करने के कारण यह घाटा हुआ। इसके बाद कंपनी के शेयरों में मंगलवार को लगभग 14 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी के शेयर एनएसई में 13.87 फीसदी घटकर 802.30 रुपये पर आ गए, जबकि बीएसई में यह 9.99 फीसदी की गिरावट के साथ 839.05 पर पहुंच गया। 3,341 करोड़ रुपये रह गई कुल आय इससे पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी ने 454.63 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
 
जनवरी से मार्च 2020 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय भी एक साल पहले के 3,408.62 करोड़ रुपये से घटकर 3,341 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी के चौथी तिमाही परिणाम की घोषणा के अवसर पर पीरामल ने कहा कि, कोविड-19 संकट ऐसे समय आया है जब पहले से सुस्ती चल रही थी। ऐसे में कंपनी के निदेशक मंडल ने 1,903 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान करना बेहतर समझा। इसे मिलकार कुल प्रावधान बढ़कर 2,693 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह राशि कंपनी की बुक का 5.8 फीसदी बैठती है। इस दौरान कंपनी को 35 फीसदी कंपनी कर की पुरानी व्यवस्था से निकलकर 25 फीसदी कर की व्यवस्था में जाने से न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) और डीटीए में हुए कुछ बदलाव से 1,758 करोड़ रुपये की प्राप्ति भी हुई।
 
निदेशक मंडल ने की सिफारिश
कंपनी ने मुंबई शेयर बाजार को सूचित किया है कि उसके निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 14 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। पूरे वित्त वर्ष 2019-20 की यदि बात की जाए तो इस दौरान पीरामल एंटरप्राइजिज का शुद्ध लाभ 21.14 करोड़ रुपये रहा जो कि एक साल पहले के साल में 1,464.09 करोड़ रुपये रहा। वर्ष के दौरान कंपनी को अपने कारोबार से कुल 13,068.29 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। एक साल पहले 2018- 19 में यह 11,882.59 करोड़ रुपये रहा था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »