20 Apr 2024, 16:44:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

लॉकडाउन के चलते सरकार का बड़ा ऐलान, दर्जी, नाई, ड्राइवर और धोबी को मिलेंगे 5000 रुपये

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 10 2020 10:27AM | Updated Date: May 10 2020 10:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कर्नाटक की सरकार ने छोटे कारोबारियों के लिए 1,610 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है। कर्नाटक सरकार ने 11 फीसद एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की भी घोषणा कर दी है। कर्नाटक सरकार का यह राहत पैकेज किसानों, एमएसएमई, हथकरघा बुनकरों, फूलों की खेती करने वालों के अलावा धोबी, नाई, ऑटो और टैक्सी चालकों को दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान किया कि (Covid 19) कोविड-19 के चलते सर्विस प्रोफेशनल्स जैसे नाई और धोबियों का धंधा शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाकों में प्रभावित हुआ है। ऐ से में कर्नाटक सरकार ने पैकेज के तहत लगभग 2,30,000 नाइयों और करीब 60,000 धोबियों, टैक्सी ड्राइवरों, व अन्य छोटे मोटे काम कर अपना घर चलाने वालों को मुआवजे के तौर पर 5,000 रुपये प्रति व्यक्ति की मदद देने का फैसला किया है। इसके साथ ही छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए दो महीने तक का फिक्स (Electricity Bill) बिजली का बिल माफ करने का भी फैसला लिया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »