23 Apr 2024, 17:05:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

जनधन के खातों से पैसा निकालने के लिए बैंक जाना जरूरी नहीं, क्योंकि...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 8 2020 10:22AM | Updated Date: Apr 8 2020 10:22AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुजफ्फरनगर। लॉक डाउन में आर्थिक सहायता के रूप में सरकार ने जनधन-खातों में रकम पहुंचाई है। चिंता की बात यह थी कि रकम पैसा निकलाने के लिए बैंकों में लोगो की भीड़ लग सकती है लेकिन इसके लिए भी सरकार ने विकल्प दे दिया है। अब पैसे निकालने के लिए बैंक जाना जरूरी नहीं होगा। लीड बैंक मैनेजर अमित बुदेंला के अनुसार एटीएम के साथ-साथ ग्राहक सेवा और जनसेवा केंद्रों से भी इस राशि को निकाला जा सकता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको पैसा निकालने के लिए बैंक शाखा ही जाना पड़े। अगर आपके पास एटीएम है तो एटीएम का इस्तेमाल भी करें।

जानिए क्या कहते हैं लीड बैंक मैनेजर : केंद्र व राज्य सरकार की ओर से खातों में अनुदान राशि यानी मदद भेजी जा रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत महिलाओं के जनधन खाता योजना के खातों में 500 रुपये की मासिक धनराशि 3 महीने तक दी जा रही है। जिन भी महिलाओं के बैंक खातों की संख्या लास्ट में 01 एक है उनमें 2 तारीख को अनुदान दिया गया है। मेरा निवेदन है कि बैंक में अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए अन्य विकल्प का प्रयोग करें। अगर आपको आवश्यकता ना हो तो यह पैसा निकालने के लिए बैंक शाखा ना जाए यह धनराशि आपके खाते में ही रहेगी।

भीड़ से बचें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। यह धनराशि निकालने के लिए ग्राहक सेवा जनसेवा जो भी आपके पास है उनसे भी आप पैसा निकाल सके हैं। अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो उसका प्रयोग करें। अपनी बैंक शाखा में जाकर सोशल डिस्टेंस पालन जरूर करें। सभी बैंक शाखाओं में गोले बनाए गए हैं उनके आधार पर सोशल डिस्टेंस का पालन करें। सभी बैंक शाखाओं में सेनेटाइजर की व्यवस्था है। आपाधापी ना करें भीड़ से बचें।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »