19 Apr 2024, 12:08:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ट्रेन टिकट की बुकिंग को लेकर पीयूष गोयल का बड़ा बयान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 15 2020 12:31AM | Updated Date: Mar 15 2020 12:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ई दिल्‍ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि टिकट बुक करने के लिए वेंडर और एजेंट की व्यवस्था को खत्म करने की जरूरत है ताकि टिकटिंग प्रणाली को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जा सके। बता दें क‍ि वर्ष 2020-21 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए गोयल ने यह भी कहा कि अब सबके हाथ में मोबाइल है जिससे लोग टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से लोग बल्क टिकट निकालते थे और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है।
 
बता दें कि गोयल ने कहा कि अब वेंडर और टिकटिंग एजेंट की व्यवस्था खत्म करने की जरूरत है। लोगों के पास मोबाइल है और वे खुद टिकट निकाल सकते हैं। किसी को मदद चाहिए तो वह मंत्रालय के टिकट केंद्रों पर जाकर टिकट निकलवा सकते हैं। रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे की खाली जमीन पर 20,000 मेगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन करने का लक्ष्य दिया है। गोयल ने दावा किया कि भारतीय रेलवे विश्व की पहली रेलवे बनेगी, जिससे जीरो प्रदूषण होगा।
 
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे जो अलग अलग विभागों में बंटी थी, विभागीय खींचतान से रेलवे में मतभेद रहता था, उस समस्या को समाप्त करने का साहस इस सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि सबके साथ चर्चा करके हमने 8 सेवाओं को मिलाकर एक इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस बनाने का साहसिक निर्णय लिया है। गोयल ने कहा कि मार्च 2014 तक देश के रेलवे स्टेशनों पर मात्र 143 एस्केलेटर्स और 97 लिफ्ट लगाई गई थी, लेकिन पिछले 5 वर्षों में 519 नए एस्केलेटर्स लगे और 391 लिफ्ट लगाई गईं। गोयल ने कहा कि अगले 4 वर्षों में 600 एस्केलेटर्स और 1,100 लिफ्ट लगाई जाएंगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »