29 Mar 2024, 11:27:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

SBI ने दिया एक और बड़ा झटका, एक महीने में FD पर दूसरी बार घटाई ब्याज दरें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 11 2020 1:30PM | Updated Date: Mar 11 2020 1:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को झटका दिया है। एक महीने में एसबीआई ने दूसरी बार रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कमी कर दी है।  भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने विभिन्न टेनर्स के लिए फंड आधारित उधार दर (एमसीएलआर) बेसिस प्वाइंट की कटौती 10 मार्च से प्रभावी कर दिया है। कटौती के बाद एक साल का एमसीएलआर 7.85 फीसदी से घटकर 7.75 फीसदी पर आ गया है।
 
एसबीआई ने ये साफ किया है कि नई दरें नई FD बनवाने या पुरानी को रिन्यु करवाने पर लागू होंगी। तीन महीने की एमसीएलआर को 7.65 % से संशोधित कर 7.50 % कर दिया गया है। चालू वित्त वर्ष में बैंक द्वारा MCLR में यह लगातार 10 वीं कटौती है। हालांकि इस कटौती के बाद ऑटो लोन, होम लोन सस्ते होंगे।  SBI के मुताबिक, नई दरें इस प्रकार हैं - 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर पहले 4.5% ब्याज मिलता था, जो अब 4% कर दिया गया है।
 
इसी तरह 5 साल के कम की एफडी पर 5.9% ब्याज मिलेगा जो अब तक 6% था। इसी तरह SBI में किए जाने वाले 5 से 10 साल के निवेश पर अब 5.9% ब्याज मिलेगा जो अब तक 6% था। हालांकि बैंक ने सीनियर सिटीजन को राहत देते हुए कहा है कि उन्हें हर श्रेणी की एफडी पर 50 बेसिस पॉइंट्स का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। नई दरें 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर लागू हुई हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »