29 Mar 2024, 10:54:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Post Office की ये 2 योजनाएं बनाती हैं आपको करोड़पति..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 11 2020 11:38AM | Updated Date: Mar 11 2020 11:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। करोड़पति बनना कोई बड़ा काम नहीं है, लेकिन फिर भी आमतौर पर लोग सोचते रहते हैं, लेकिन बन नहीं पाते हैं। शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करके करोड़पति बनने की बात से लोग डरते हैं। लोगों का डर होता है कि कहीं उनका निवेश डूब न जाए। लेकिन देश में अकेला पोस्ट ऑफिस की पैसे जमा करने का ऐसा ठिकाना है, जहां पूरे जमा पैसे की गारंटी भारत सरकार की होती है। यानी अगर पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा है तो चाहे कुछ भी हो जाए यह तय समय पर पूरे ब्याज के साथ मिलेगा। ऐसे में अगर आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस की जमा योजनाओं का फायदा उठाते हुए आसानी से करोड़पति बन सकते हैं।
 
पोस्ट आफिस में कई जमा योजनाएं हैं, लेकिन करोड़पति बनने के लिए सही योजना का चयन जरूरी है। पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खोलकर यह जमा योजना में निवेश शुरू किया जा सकता है। पीपीएफ अकाउंट 15 साल के लिए खुलता है। यह देश के पोस्‍ट आफिस से लेकर बैंकों की चुनी हुई शाखाओं में खुलवाया जा सकता है। पीपीएफ अकाउंट में साल में न्यूनतम 1 बार और अधिकतम 12 बार पैसा जमा किए जा सकते हैं। साल में एक बार में न्‍यूनतम 500 रुपये का निवेश और साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। पीपीएफ अकाउंट में ब्‍याज दरें सरकार समय-समय पर तय करती है। इस समय पीपीएफ पर 7.9 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है।
 
 
पीपीएफ अकाउंट में निवेश की रणनीति- पीपीएफ अकाउंट में हर साल 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। इस पैसे को अगर महीने के हिसाब से देखा जाए तो यह 12500 रुपये महीना होता है। अगर कोई व्‍यक्ति इस अकाउंट में हर माह 12500 रुपये का निवेश 15 साल तक करे तो 15 साल में यह करीब 43 लाख रुपये हो जाएगा।
 
ये है पीपीएफ अकाउंट में निवेश का पूरा गणित
 
-हर महीने करें 12500 रुपये का पीपीएफ में निवेश
 
-15 साल तक जारी रखें निवेश
 
-अभी मिल रहा है 7.9 फीसदी ब्‍याज
 
15 साल में तैयार हो जाएगा 43 लाख रुपये का फंड
 
 
इस तैयार हुए 43 लाख रुपये के फंड का समझदारी से पोस्‍ट ऑफिस में ही फिर से निवेश कर दें। इस बार पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपाजिट (टीडी) में निवेश करें। पोस्ट ऑफिस में 1 से लेकर 5 साल तक के लिए पैसा एफडी की तरह इस स्कीम में जमा हो सकता है। पोस्ट ऑफिस टीडी पर 5 साल के लिए इस समय 7.7​ फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है।
 
इस ब्‍याज दर से 43 लाख रुपये का निवेश 5 साल में करीब 62 लाख रुपये का बन जाएगा। इसके बाद अगर इस 62 लाख रुपये का फिर से 5 साल के लिए टाइम डिपाजिट में निवेश कर दिया जाए तो यह फंड करीब 1 करोड़ रुपये का हो जाएगा। ज्‍यादातर लोग पीपीएफ में इनकम टैक्‍स बचाने के लिए जितनी जरूरत हो उतना ही निवेश करते हैं। जानकारों की राय में यह तरीका ठीक नहीं है। यह अकाउंट कंपाउंडिड रिटर्न देता है, इसके चलते यहां पर प्रभावी ब्‍याज दर थोड़ा ज्‍यादा हो जाती है।
 
यह अन्‍य बचत योजनाओं से काफी अलग बचत योजना है, इसलिए इसमें लोगों को साल में 1.5 लाख रुपये जमा करके अधिकतम फायदा उठाना चाहिए। इसके अलावा कई लोग इस अकाउंट से बीच में पैसे निकाल लेते हैं। जानकारों की राय में अगर बहुत ज्‍यादा जरूरत न हो तो पीपीएफ से पैसे निकालने से बचना चाहिए। अगर इन बातों पर ध्यान देंगे तो आपके करोड़पति बनने का पूरा चांस है। पीपीएफ अकाउंट 100 रुपये से खोला जा सकता है।
 
लेकिन बाद में इसमें हर साल न्‍यूनतम 500 रुपये जमा करना जरूरी है। यह अकाउंट सिंगल नाम से खोला जा सकता है, और इसमें नॉमिनी भी बनाया जा सकता है। यह अकाउंट पोस्‍ट ऑफिस से बैंक और बैंक से पोस्‍ट ऑफिस में ट्रांसफर कराया जा सकता है। इसके अलावा यह एक बैंक से दूसरे बैंक में भी ट्रांसफर हो सकता है। इस अकाउंट में जमा पैसे पर इनकम टैक्‍स की धारा 80सी के तहत छूट मिलती है। यह अकाउंट बीच में बंद नहीं किया जा सकता है, लेकिन 7वें साल के बाद से इसमें पैसा निकालने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस अकाउंट में जमा के अगेंस्‍ट में लोन भी लिया जा सकता है। यह सुविधा खाता शुरू होने के तीसरे साल से मिलती है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »