28 Mar 2024, 23:44:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

प्रधानमंत्री आवास योजना से इन- इन लोगों को मिल सकता है लाभ...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 7 2020 10:54AM | Updated Date: Mar 7 2020 10:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी मुहिम है जिसका मूल उद्देश्य है भारत का कोई भी नागरिक बिना मकान के ना रहे। भारत सरकार चाहती है कि भारत के प्रत्येक नागरिक के पास पक्का मकान हो। गरीब लोग पक्के मकान बनाने में असमर्थ होते हैं क्योंकि उनके पास एकदम से इतना पैसा नहीं होता है कि वह दो पक्के मकान खड़े कर सकें। इसलिए भारत सरकार ने एक मुहिम चलाई है जिसमें गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को लोन देकर पक्के मकान बनाने की सुविधा प्रदान की जाती है। आज हम प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पूरी जानकारी आपको प्रदान करवाएंगे।
 
प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। इसमें गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को 300000 से लेकर 1800000 तक का लोन दिया जाता है। यह लोन आवेदक की आय के अनुसार दिया जाता है। मान लीजिए किसी व्यक्ति की आय 300000 से लेकर 600000 तक है तो वह 600000 तक के लोन के लिए आवेदन कर सकता है। अगर किसी व्यक्ति की आय 1200000 प्रति वर्ष के हिसाब से है तो वह 600000 से लेकर 1800000 तक लोन के लिए आवेदन कर सकता है। यह लोन बहुत ही न्यूनतम ब्याज दर के हिसाब से दिया जाता है। लोन को जमा करवाने की अवधि काफी लंबी होती है जिसके कारण लोन लिए हुए व्यक्ति पर अधिक भार नहीं होता है और छोटी-छोटी आसान किस्तों में लोन का पैसा जमा करवा सकता है।
 
 
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी शर्तें 
 
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी नियम और शर्तों को रखा गया है। अगर कोई व्यक्ति है शर्तें पूरी करता है तो वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
 
1. लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
 
2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक होनी चाहिए।
 
3. भारत में कहीं भी पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
 
4. आवेदन कर्ता की वार्षिक आय 300000 से अधिक होनी चाहिए।
 
5. आवेदन कर्ता की उम्र 50 वर्ष से अधिक होने पर उसके वारिस की सहमति होना आवश्यक है। क्योंकि उसे भी लोन में शामिल किया जाएगा।
 
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। इस योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको आपके क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैं जाकर एक फॉर्म भरना होगा। जिसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता रहेगी। यह डॉक्यूमेंट आपका आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास और अन्य कुछ पहचान के कागजात हो सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ई-मित्र केंद्र पर जाना होगा। वहां पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 
ऊपर दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय भी साथ ले जाने होंगे। इस प्रकार से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना एक ऐसी योजनाएं जिसका फायदा वर्तमान समय में भारत के लाखों लोग उठा रहे हैं। इस योजना के तहत पैसा लेने पर आपको लगभग 9% ब्याज लगेगा। यह ब्याज एमसीएलआर रेट के आधार पर कम या ज्यादा भी हो सकता है। इस योजना के तहत लोन लेने पर सब्सिडी का भी फायदा मिलेगा। इसका साफ मतलब यह है कि आपको ब्याज में छूट मिल जाएगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »