29 Mar 2024, 17:57:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आप भी बैंक में सेविंग अकाउंट से उठा सकते हैं ये 5 बड़े फायदे...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 26 2020 11:38AM | Updated Date: Feb 26 2020 11:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। आपका भी बैंकों में सेविंग अकाउंट है। लेकिन इस सेविंग अकाउंट से कौन-कौन से फायदे उठा सकते हैं ये बात कई लोग नहीं जानते। जब आप सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं तो यह आपकी बचत और निवेश के सफर की शुरुआत कहलाती है। इस सफर में अगर आपको फायदे ही फायदे मिलें तो आपके सुरक्षित भविष्य के लिए यह काफी मददगार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं सेविंग अकाउंट के जरिए उठाए जाने वाले 5 बड़े फायदों के बारे में।
 
1. इन्वेस्टमेंट के लिए सेविंग अकाउंट
आप सेविंग अकाउंट को इन्वेस्टमेंट के लिए यूज कर सकते हैं। सेविंग अकाउंट के जरिए आप ट्रेडिंग या डीमेट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। ट्रेडिंग और डीमेट अकाउंट में पैसा इन्वेस्ट करके आप एक्सट्रा पैसा कमा सकते हैं। साथ ही सेविंग अकाउंट की नेट बैंकिंग सेवा के जरिए पीपीएफ, एफडी और इंश्योरेंस में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
 
2. बिलों का भुगतान करने के लिए
सेविंग अकाउंट का यूज बिलों के भुगतान के लिए भी किया जा सकता है। इसकी मदद से बिजली-पानी के बिलों का भुगतान, टैक्‍स का पेमेंट, लोन की ईएमआई और इंश्‍योरेंस का प्रीमियम आसानी से दिया जा सकता है। अगर आपके पास सेविंग अकाउंट की इंटरनेट बैंकिंग है तो आप बिलों का भुगतान ऑटो मोड पर भी कर सकते हैं। ऐसा करने से सही तारीख पर आपके बिलों का भुगतान अपने आप हो जाता है।
 
3. आईटीआर फाइलिंग के लिए
सेविंग अकाउंट का यूज आईटीआर फाइलिंग के लिए भी किया जा सकता है। ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि किसी भी व्यक्ति के सेविंग अकाउंट का स्टेटमेंट देखकर यह पता किया जा सकता है कि उसने कितना खर्च किया और उसकी कमाई कितनी है। ये सारा डाटा देखकर आईटीआर फाइलिंग में मदद मिलती है।
 
 
4. स्कीम्स का फायदा
सेविंग अकाउंट में बैंक द्वारा समय-समय पर कई तरह की स्कीम्स पेश की जाती हैं। इनमें से कई स्कीम्स वास्तव में फायदेमंद होती हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन स्कीम्स का फायदा उठा सकते हैं। 
 
5. लोन लेने में मददगार
सेविंग अकाउंट के जरिए पर्सनल लोन, होम लोन और व्हीकल लोन लिया जा सकता है। लेकिन एक बात ध्यान देने वाली यह है कि आपका अकाउंट मेंटेन होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि लोन लेते समय लोन देने वाली संस्था आपका बैंक स्टेटमेंट मांगती है। अगर आपके स्टेटमेंट में पैसों का लेनदेन मेंटेन है तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »