28 Mar 2024, 19:17:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

यूनियन बैंक को 575 करोड़ रुपये का लाभ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 10 2020 9:44PM | Updated Date: Feb 10 2020 9:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 575 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 1194 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। बैंक ने सोमवार को यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि इस तिमाही में उसकी नकदी रिकवरी 2255 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में वसूले गये 624 करोड़ रुपये की तुलना में 261.4 प्रतिशत अधिक है। इससे बैंक को लाभ में आने में मदद मिली है।
 
दिसंबर में समाप्त इस तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय3134 करोड़ रुपये रही जो वर्ष 2019-20 की समान अवधि के 2493 करोड़ रुपये की तुलना में 25.7 प्रतिशत अधिक है। रिकवरी बढ़ने से बैंक का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) सितंबर 2019 में समाप्त तिमाही के 15.24 प्रतिशत से घटकर 14.86 प्रतिशत पर आ गया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »