29 Mar 2024, 01:08:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

5,000mAh बैटरी के साथ दोपहर 12 बजे इंडिया में Entry लेगा ये धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स उड़ा देंगे होश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 27 2021 11:29AM | Updated Date: Sep 27 2021 11:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। iQoo कंपनी भारतीय मार्किट में iQoo Z5 5G को आज, 27 सितंबर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे पेश किया जायेगा। आपको बता दें कि नया iQoo Z5 5G चीन में पहले से ही उपलब्ध है। जिसकी वजह से भारत में लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में पता पहले से ही चल गया है। स्मार्टफोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ दमदार प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। 
 
iQoo Z5 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच की बड़ी एलसीडी स्क्रीन दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC दिया जा सकता है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज शामिल किया जा सकता है। स्मार्टफोन डुअल-सिम कार्ड को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11-आधारित ओरिजिन ओएस 1.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। iQoo Z5 5G में फोटोग्राफी के लिए रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G, ट्राई-बैंड वाई-फाई (2.4GHz, 5.1GHz, और 5.8GHz) ब्लूटूथ v5.2, और एक 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक शामिल किये जा सकते हैं। iQoo Z5 5G में 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। चीन में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 21,600 रुपये) से शुरू होती है। जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,200) रुपये है। 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट भी है जिसकी कीमत CNY 2,099 (लगभग 23,900 रुपये) है। आपको बता दें कि फिलहाल भारत में iQoo Z3 की कीमत बेस 6GB रैम वैरिएंट के लिए 19,990 रुपये से शुरू होती है। 8GB रैम मॉडल की कीमत 20,990 रुपये है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »