18 Apr 2024, 08:15:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Women Big Bash League सिडनी थंडर के लिए खेलेंगी इंडिया की मंधाना और दीप्ति

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 26 2021 3:11PM | Updated Date: Sep 26 2021 3:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेलबोर्न। अक्टूबर से शुरू हो रहे महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) टूर्नामेंट के लिए मौजूदा चैंपियन सिडनी थंडर ने भारत की दो सुपरस्टार खिलाड़ी  ओपनर स्मृति मांधना और हरफनमौला दीप्ति शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया हैं। ऑस्ट्रेलिया के ख़लिाफ दूसरे वनडे में इस साल का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाली मंधाना  की यह तीसरी बिग बैश टीम होगी। इससे पहले वह ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। दीप्ति ने इससे पहले कभी बिग बैश में भाग नहीं लिया है। हालांकि उन्हें टी20 क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है। वह इस साल 'द हंर्ड्रेड' के पहले सीजन का हिस्सा भी थी जहां उन्होंने 5.26 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके। साथ ही वह 2019 में मंधाना के साथ इंग्लैंड में सुपर लीग की विजेता वेस्टर्न स्टॉर्म टीम का भी हिस्सा थीं।

ये दोनों खिलाड़यिों को इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट और सलामी बल्लेबाज टैमी बोमॉन्ट के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया हैं। इंग्लैंड महिला टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बावजूद वह दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं थीं। मंधाना  और दीप्ति के अलावा शेफाली वर्मा और राधा यादव भी इस लीग में खेलते नजर आएंगी। वर्मा के पिता संजीव ने मई में ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया था कि वर्मा ने सिडनी सिक्सर्स के साथ करार किया है।
 
25 वर्षीय मंधाना ने बताया कि वह फिर एक बार इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "विदेशी लीग में खेलने से आपको टी20 क्रिकेट का अनुभव मिलता है। आपको दुनिया भर के खिलाड़यिों के साथ वक्त बिताने का और उनसे सीखने का अवसर भी मिलता है।" दीप्ति भी इस मौके को लेकर बेहद ख़ुश हैं। उन्होंने कहा, "मुझे पहले भी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए कई प्रस्ताव आए थे लेकिन उस समय चल रही अंतर्राष्ट्रीय सीरीजÞ के कारण मैं खेल नहीं पाई। यह भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है कि हमें महिला बीबीएल में खेलने का मौका मिल रहा है।" डब्ल्यूबीबीएल का नया सीजÞन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही मल्टी-फॉर्मैट सीरीजÞ के ख़त्म होने के बाद 14 अक्टूबर से शुरू होगा। इस सीजन के पहले 20 मुकाबले तस्मानिया में खेले जाएंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »