28 Mar 2024, 21:32:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

UPSC ने अविवाहित महिलाओं को दी NDA और नौसेना में आवेदन की अनुमति

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 24 2021 4:38PM | Updated Date: Sep 24 2021 4:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। UPSC ने अविवाहित महिलाओं को NDAऔर नौसेना अकादमी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अनुमति दी है।यह कदम पिछले महीने SC के निर्देश के बाद उठाया गया है।कोर्ट के अंतरिम निर्देश के अनुपालन में UPSC ने इस परीक्षा के लिए upsconline.nic.in पर आवेदन खोलने का फैसला किया है। इसमें कहा गया है कि शारीरिक मानकों और महिला उम्मीदवारों के लिए रिक्तियों की संख्या रक्षा मंत्रालय से प्राप्त होने के बाद अधिसूचित की जाएगी।यूपीएससी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 24 सितंबर से 8 अक्टूबर (शाम 6 बजे तक) महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन विंडो खुली रहेगी। कोई भी आवेदन निर्धारित अंतिम तिथि यानी 8 अक्टूबर 2021 (शाम 6 बजे तक) के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा।महिला उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा 14 नवंबर को होनी है।राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा , 2021 में महिला उम्मीदवारों का प्रवेश अनंतिम रहेगा और अदालत में लंबित एक रिट याचिका के अंतिम परिणाम या इस तरह के अन्य आदेश के अधीन होगा। लैंगिक समानता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, SC ने 18 अगस्त को पात्र महिलाओं को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश के लिए परीक्षा देने की अनुमति दी थी।जस्टिस संजय किशन कौल और हृषिकेश रॉय की पीठ ने कुश कालरा नाम के एक व्यक्ति द्वारा दायर याचिका पर अंतरिम आदेश पारित किया, जिसने संबंधित अधिकारियों को ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा’ में योग्य महिला उम्मीदवारों को उपस्थित होने की अनुमति देने के लिए निर्देश देने की मांग की थी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »