18 Apr 2024, 14:27:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ग्राहकों ने खाते में नहीं रखे मिनिमम बैलेंस, PNB ने चार्ज लगाकर कमा लिए इतनें करोड़

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2021 9:09PM | Updated Date: Sep 20 2021 9:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। PNB ने 2020-21 के दौरान खातों में जरूरी मिनिमम बैलेंस नहीं रखने के लिए ग्राहकों पर शुल्क लगाकर लगभग 170 करोड़ रुपये कमाए। एक RTI के जरिये यह जानकारी सामने आई है। इस तरह के शुल्कों से बैंक का अर्जित लाभ 2019-20 में 286.24 करोड़ रुपये था। बैंक एक वित्तीय वर्ष के दौरान तिमाही आधार पर इस तरह के शुल्क लगाते हैं। 2020-21 की अप्रैल-जून अवधि में तिमाही औसत शेष (QAB) 35.46 करोड़ रुपये (बचत और चालू खाते दोनों पर) थी; जबकि वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में ऐसा कोई शुल्क नहीं लगाया गया था।
 
PNB ने मध्य प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ द्वारा मांगी गई RTI के जवाब में कहा कि तीसरी और चौथी तिमाही में QAB गैर-रखरखाव शुल्क क्रमशः 48.11 करोड़ रुपये और 86.11 करोड़ रुपये था। बैंक ने वर्ष के दौरान एटीएम लेनदेन शुल्क के रूप में 74.28 करोड़ रुपये कमाए। इससे पहले 2019-20 में यह 114.08 करोड़ रुपये था। बैंक ने कहा कि उसने IBA पत्र और सरकारी दिशानिर्देशों के माध्यम से 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान एटीएम लेनदेन शुल्क माफ कर दिया। ऑपरेटिव और निष्क्रिय खातों की संख्या पर एक सवाल के जवाब में बैंक ने कहा कि 30 जून, 2021 तक 4,27,59,597 खाते निष्क्रिय थे, जबकि कुल 13,37,48,857 खाते चालू थे। उधर, कोटक महिंद्रा बैंक General Atlantic समर्थित KFin Technologies की 9.99 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। बैंक इसके लिए KFin Technologies में 310 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। दोपहर 02:32 बजे NSE पर कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर का भाव 2.10 रुपये यानी 0.10 फीसद की तेजी के साथ 2010.05 रुपये पर चल रहा था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »