19 Apr 2024, 09:03:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ब्यूरोक्रेसी की औकात ही क्या, चप्पल उठाती है हमारी: उमा भारती का विवादित बयान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2021 5:13PM | Updated Date: Sep 20 2021 5:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। BJP नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती नौकरशाही पर दिए अपने बयान को लेकर विवाद में घिर गई हैं। उनका एक Video वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहती दिख रही हैं, 'आपको गलतफहमी है ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती है, चप्पल उठाने वाली होती है। चप्पल उठाती है हमारी... हम लोग ही राजी हो जाते हैं उसके लिए क्योंकि हमें समझाया जाता है कि आपका बहुत बड़ा चक्कर पड़ जाएगा।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री आगे कहती हैं कि आपको क्या लगता है ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है... नहीं-नहीं, अकेले में बात हो जाती है पहले और फिर ब्यूरोक्रेसी फाइल बनाकर लाती है। Video शनिवार का है। उनका Video सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने आलोचना करते हुए कहा है कि ब्यूरोक्रेट्स के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उमा भारती को अपने शब्द वापस लेने चाहिए। उमा इसी वीडियो में आगे कहती हैं, 'कर्नाटक में जो प्रयोग हुआ लिंगायत समाज का... शरद यादव मेरी बात का समर्थन करते हैं। जिसमें सब लोग शिवलिंग की उपासना करने लगे, रोटी-बेटी करने लगे। उसका परिणाम यह निकला कि सब ओबीसी कहलाए और कुछ नहीं...अब उनके बिना कोई मुख्यमंत्री नहीं बन पाता।' उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना हो जानी है, दबाव बन जाएगा तो हो जाएगी। आप लोग एक देवता, एक पूजा विधि और आपस में रोटी और बेटी करिए- आपकी ताकत बढ़ जाएगी, नहीं तो ऐसे ही ज्ञापन देते रहोगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »