28 Mar 2024, 17:17:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

शेयर ट्रेडिंग में गंभीर डेटा उल्लंघन, बिक्री के लिए रखा गया 34 लाख ग्राहकों का डेटा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 24 2021 6:53PM | Updated Date: Jun 24 2021 7:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोच्चि। देश में एक प्रमुख शेयर ट्रेडिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में एक गंभीर डेटा उल्लंघन होने का मामला सामने आया है जिसमें 34 लाख से अधिक ग्राहकों की जानकारी बिक्री के लिए रखी गई है। इस गंभीर डेटा उल्लंघन का पता कोच्चि स्थित साइबर सुरक्षा और बिग डेटा स्टार्टअप टेक्निसेंक्ट ने लगाया है। टेक्निसेंक्ट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर हरिकुमार ने गुरुवार को यहां यूनीवार्ता को बताया,‘‘34 लाख से अधिक ग्राहकों की जानकारी से समझौता किया गया था। ग्राहकों के डेटा को उनके 8 क्रेडिट के लिए डेटा साझाकरण प्लेटफॉर्म में बिक्री के लिए रखा गया है।’’
 
यह सूचना 15 जून को प्रकाशित की गई थी और इस घटना की सूचना टेक्निसेंक्ट की ओर से सीईआरटी को दी गई थी। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारियां (पीआईआई) जिनमें नाम, ग्राहक आईडी, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी, ट्रेड लॉगिन आईडी, शाखा आईडी, शहर और देश शामिल हैं, लीक हो गए थे।
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षा उल्लंघन की पहचान टेक्निसेंक्ट के डिजिटल जोखिम निगरानी उपकरण ‘इंटीग्राइट’ द्वारा की गई थी। हरिकुमार ने कहा,‘‘इन घटनाओं से निश्चित रूप से भारतीयों के बीच संभावित वित्तीय धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाएगी। डेटाबेस में विवरण का उपयोग साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन और फोन के माध्यम से विभिन्न घोटालों के माध्यम से उल्लंघन के शिकार लोगों को लक्षित करने के लिए किया जा सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »