29 Mar 2024, 18:15:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कैप्टन हार्वेस्ट ब्रांड का उड़ान के साथ साझेदारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2021 6:25PM | Updated Date: Jun 21 2021 6:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) ईकामर्स प्लेटफॉर्म उड़ान ने असंगठित थोक अनाज बाजार में कैप्टन हार्वेस्ट ब्रांड के साथ मार्केटिंग साझेदारी की आज घोषणा की । कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस एक्सक्लूसिव साझेदारी के तहत, कैप्टन हार्वेस्ट ब्रांड के थोक अनाज, जैसे आटा, मैदा, गेहूं, चावल, दालें, बेसन इत्यादि सिर्फ उड़ान प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। यह असंगठित थोक अनाज बाजार में किराना स्टोर और उपभोक्ताओं के बीच आने वाली गुणवत्ता, उपलब्धता, वजन और किफायती दर संबंधी अनियमितताओं को हल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक पहल है।
 
इसके अलावा, इस पहल से किसानों और मिल मालिकों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य और नियमित खरीद का लाभ मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। उड़ान के खाद्य करोबार के प्रमुख विवेक गुप्ता ने कहा, ‘‘असंगठित थोक अनाज बाजार में गुणवत्ता और किफायती उत्पादों की उपलब्धता आज किराना स्टोर्स और उपभोक्ताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। इसके परिणामस्वरूप, स्थानीय व्यापारी उनको बेचे गए माल की क्वालिटी और उपयुक्त वजन के लिए पूर्णत: विक्रेताओं पर निर्भर रहते हैं। इसके अलावा, अनाज का मूल्य भी अनाज की उपलब्धता के हिसाब से बदलता रहता है।
 
कई बार क्वालिटी की समस्या की वजह से उपभोक्ता के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव भी पड़ता है। कैप्टन हार्वेस्ट ने इस दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल किया है। बेहतर गुणवत्ता वाले किफÞायती अनाज, वजन का सौ प्रतिशत आश्वासन, भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) प्रमाणित, सम्पूर्ण बैक एंड इंटेग्रेशन और मानकीकृत गुणवत्ता प्रणाली से राष्ट्रीय स्तर पर इन समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगी। इस पहल से हमारे देश के किसानों और छोटे मिल मालिकों को ईकामर्स प्लेटफॉर्म की व्यापकता का लाभ मिलेगा जो भारत के छोटे व्यवसायियों को टेक्नोलॉजी की मदद से सशक्त करने के हमारे मिशन के अनुरूप है।’’ किसानों से सीधे अधिग्रहित कैप्टन हार्वेस्ट ब्रांड के उत्पाद  शुरुआती दौर में लगभग 40 शहर और कस्बों में उपलब्ध होगा और धीरे-धीरे इसका विस्तार अन्य बाजार में किया जाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »