19 Apr 2024, 20:19:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

कश्मीर-कश्मीर की रट, उइगर अत्याचार पर चुप... हो गई इमरान की बेइज्जती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2021 3:31PM | Updated Date: Jun 21 2021 3:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्‍लामाबाद। दुनियाभर में कथित इस्‍लामोफोबिया पर लगातार 'ज्ञान' दे रहे पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उइगर मुस्लिमों के मुद्दे पर एक इंटरव्‍यू के दौरान बुरी तरह से घिर गए। चीन के उइगरों के अत्‍याचार पर इमरान खान ने कहा कि वह पेइचिंग के साथ बंद कमरे में बात करते हैं। यही नहीं पाकिस्‍तानी पीएम के 'भूगोल' ज्ञान पर भी अब उनकी अंतरराष्‍ट्रीय बेइज्‍जती हो रही है। उइगरों पर फंसे इमरान खान ने कश्‍मीर-कश्‍मीर की रट लगानी शुरू कर दी।
 
यही नहीं पाकिस्‍तानी पीएम के 'भूगोल' ज्ञान पर भी अब उनकी अंतरराष्‍ट्रीय बेइज्‍जती हो रही है। उइगरों पर फंसे इमरान खान ने कश्‍मीर-कश्‍मीर की रट लगानी शुरू कर दी। इमरान खान ने एक्सियॉस चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि अमेरिका पर 9/11 हमले के बाद दुनिया में 'इस्‍लामिक आतंकवाद' शब्‍द प्रचलन में आया। जब आप इस्‍लामिक आतंकवाद की बात करते हैं तो इसका मतलब पश्चिमी देशों में मान लिया जाता है कि इस्‍लाम की वजह से कट्टरता आई। 9/11 हमले के बाद जब कोई हमला होता है जिसमें मुस्लिम शामिल होता है तो पूरे 1।3 अरब मुस्लिमों को निशाना बनाया जाने लगता है।
 
'हम चीन से बंद कमरे में बात करते हैं' यह पूछे जाने पर कि इमरान खान पश्चिमी देशों में इस्‍लामोफोबिया का सवाल उठाते हैं, लेकिन चीन के उइगर मुस्लिमों पर अत्‍याचार कुछ नहीं कहते हैं। वह भी तब जब उइगर मुस्लिमों का नरसंहार किया जा रहा है। इस पर इमरान खान ने कहा कि हम चीन से इस संबंध में बंद कमरे में बात करते हैं। चीन हमारा सबसे कठिन समय में सबसे अच्‍छा दोस्‍त रहा है। जब हमारी अर्थव्‍यवस्‍था संघर्ष कर रही थी, चीन हमारी मदद करने आया था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »