18 Apr 2024, 13:27:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अमित शाह पहुंचे अहमदाबाद, सोमवार को तीन टीकाकरण केंद्रों का करेंगे दौरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2021 9:48PM | Updated Date: Jun 20 2021 9:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी रविवार देर शाम अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार से उनका तीन कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर जाने का कार्यक्रम है,जिसमें से एक केंद्र अहमदाबाद में है। 

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाह का सोमवार को टीकाकरण केंद्रों पर जाने का मकसद लोगों को गुजरात सरकार के बड़े टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करना है। राज्य सरकार का यह अभियान सोमवार से शुरू हो रहा है।

अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि बड़े टीकाकरण अभियान के तहत उसकी योजना प्रतिदिन एक लाख लोगों को टीका लगाने की है। निगम ने कहा कि शाह का यहां के बोडाकदेव इलाके में पंडित दीनदयाल हॉल में सुबह जाने का कार्यक्रम है। इस दौरान शहर के महापौर किरीट परमार और एएमसी के वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ होंगे।

भाजपा की राज्य इकाई ने एक बयान जारी करके कहा कि केंद्रीय मंत्री दो और टीकाकरण केंद्रों पर जाएंगे, जिनमें से एक कोलवाड में एक स्कूल में और एक अन्य रूपाल में स्वास्थ्य केंद्र में है। ये दोनों ही इलाके गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आते हैं, जहां का प्रतिनिधित्व शाह करते हैं। पार्टी ने कहा कि वह दो फ्लाईओवर,रेलवे ओवरब्रिज और कलोल में एपीएमसी की एक नई इमारत का उद्घाटन भी करेंगे।

अहमदाबाद नगर निगम ने कहा कि बोडाकदेव में सामुदायिक सभागार '25 ऐसे टीकाकरण केंद्रों में से एक है, जहां स्थानीय सांसद, विधायक और पार्षद टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि गुजरात सरकार सोमवार से राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू करेगी, जहां तत्काल पंजीकरण करके 18-44 वर्ष के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »