25 Apr 2024, 13:43:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राष्ट्रीय उद्यान में 30 से बढ़ कर 46 हुई बाघों की संख्या, एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा बढ़त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2021 7:28PM | Updated Date: Jun 20 2021 7:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

महामारी के इस दौर में असम के मानस राष्ट्रीय उद्यान (Manas National Park) में बाघों (की संख्या पिछले साल के 30 से बढ़कर 2021 में 46 हो जाने पर वन अधिकारियों एवं वन्यजीव प्रेमियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी है. उद्यान के निदेशक अमल चंद्र सरमा ने रविवार को बताया कि 2010 में मानस उद्यान में बस 10 बाघ ही थे जो पिछले साल तक बढ़कर 30 हो गये और इस साल कैमरा ट्रैपिंग गणना में 46 बाघों का पता चला.

उन्होंने कहा, 'सालभर में 16 बाघ बढ़े हैं जो 50 फीसदी से अधिक की वृद्धि है , यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है और इस बात का संकेत है कि संरक्षण प्रयास उद्यान में रंग ला रहा है.' सरमा ने बताया कि इन 46 रॉयल बंगाल टाइगर में 19 बालिग बाघिन, 16 बालिग बाघ , तीन किशोर और सात शावक बाघ हैं. उन्होंने बताया कि 1992 में 'डेंजर लिस्ट में शामिल विश्व धरोहर स्थलों' का हिस्सा रहे मानस उद्यान ने 2011 में विश्व धरोहर का अपना दर्जा वापस लेने के लिए संरक्षण का एक लंबा सफर तय किया. 

वहीं दूसरी तरफ असम में पिछले 24 घंटों में 3,571 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. राज्य में 40 मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या 4,178 पहुंच गई है. वहीं, 5,141 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है, जिससे अब राज्य में कुल ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 4,41,184 हो गया है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 2.21 प्रतिशत हो गया है. वर्तमान में असम में कुल सक्रिय मामले 34,021 हैं. सोनितपुर में सबसे ज्यादा 295 कोरोना मामले रिपोर्ट किए गए. इसके बाद तिनसुकिया में 251, गोलाघाट में 249 और नागांव में 228 केस दर्ज हुए. राज्य में रिकवरी रेट 91.77 प्रतिशत तक पहुंच गया है और डेथ रेट घटकर 0.87 प्रतिशत हो गया.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »