20 Apr 2024, 10:41:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ऑटो चालकों को मुफ्त में तेल दे रहा पेट्रोल पंप मालिक, जानिए क्या है पूरा मामला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 19 2021 8:48PM | Updated Date: Jun 19 2021 8:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

यह वाकया केरल के कासरगोड जिले का है। यहां की इनमाकजे ग्राम पंचायत में स्थित कुडुकोली पेट्रोल पंप पर ऑटो चालकों को तीन लीटर पेट्रोल या डीजल मुफ्त दिया जा रहा है। दो दिन पहले की इस पेट्रोल पंप ने यह एलान किया था। पंप के मैनेजर सिद्दीक मदुमूले ने बताया कि पेट्रोल पंप पर आने वाले करीब 313 ऑटो चालकों को मुफ्त पेट्रोल या डीजल दिया जा रहा है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार यह पेट्रोल पंप सिद्दीक के भाई अब्दुल्ला मदुमुले का है। अब्दुल्ला अबुधाबी में चार्टर्ट अकाउंटेंट (सीए) हैं। अब्दुल्ला ने बताया कि लॉकडाउन के चलते ऑटो चालक पहले से ही समस्या में हैं ऊपर से तेल के दामों में बढ़ोत्तरी की वजह से संकट और बढ़ गया है। इन्ही चीजों को देखते हुए हमने ऑटो चालकों के लिए यह फैसला लिया।

सिद्दीकी ने इसे लेकर कहा कि यह योजना व्यापार के लिए नहीं बल्कि लोगों की भलाई के लिए है। उन्होंने बताया कि मुफ्त तेल पाने के लिए 15-15 किलोमीटर दूर तक से ऑटो चालक आ रहे हैं। यहां आ रहे ऑटो चालक भी मुफ्त पेट्रोल पाकर पेट्रोल पंप की बड़ाई कर रहे हैं। कोरोना वायरस के साथ तेल की बढ़ती कीमतें आम आदमी पर दोहरी मार की तरह साबित हुई है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »