28 Mar 2024, 21:08:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ड्रैगन के Cyber जासूसों के निशाने पर भारत, Telecom समेत कई सेक्टरों को कर रहा टारगेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2021 6:25PM | Updated Date: Jun 18 2021 6:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। इंडिया के खिलाफ लगातार साजिश रचने वाला ड्रैगन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर उसकी एक खतरनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। ड्रैगन की सेना ने भारतीय दूरसंचार कंपनियों, सरकारी एजेंसियों और कई रक्षा कॉन्‍ट्रैक्‍टर्स को निशाना बनाया है। एक Cyber Threats Intelligence कंपनी ने गुरुवार को यह साजनकारी Share की है। US के एक रिपोर्ट में चीन के जासूसी ऑपरेशन्स के सबूत हैं। इसमें आगे कहा गया है कि चीन का यह अभियान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के एक विशिष्ट इकाई से जुड़ा था। 

US के मुख्यालय के तहत आने वाले रिकॉर्डेड फ्यूचर की ओर से ये निष्कर्ष प्रकाशित की गई थी, जिसने इस साल की शुरुआत में बिजली और बंदरगाह क्षेत्रों में भारत के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को टारगेट करने वाले निरंतर चीनी साइबर संचालन के साक्ष्य की सूचना दी थी।
मार्च में उजागर हुई इस यूनिट को रेडइको कहा गया, जबकि नए समूह की पहचान रेडफॉक्सट्रोट के रूप में की गई है। रिकॉर्डेड फ्यूचर के इंसिक्ट ग्रुप ने संदिग्ध चीनी सरकार द्वारा प्रायोजित समूह के रूप में पहचान की गई है। इसे रेडफॉक्सट्रोट (RedFoxtrot) के रूप में चिन्हित किया जा रहा है।
 
Redfoxtrot ने 2020 और 2021 के दौरान कई भारतीय संगठनों को अपना निशाना बनाया था। रिकॉर्डेड फ्यूचर के इंसिक्ट ग्रुप का दावा हे कि India के भीतर विशेष रूप से हमने पिछले 6 महीनों में 2 Telecom Organizations, 3 Defense Contactors और कई अतिरिक्त सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के संगठनों को सफलतापूर्वक टारगेट करने वाले समूह की पहचान की है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »