26 Apr 2024, 01:26:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इजराल ने हमास के ठिकानों पर बरसाए बम, अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2021 1:15PM | Updated Date: Jun 18 2021 1:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गाजा। गाजा पट्टी स्थित अल कासम की मिलिट्री पोस्‍ट पर इजरायल के लड़ाकू विमानों ने जबरदस्‍त बमबारी की है। ये पोस्‍ट इस्‍लामिक हमास मूवमेंट के आर्म्‍ड विंग से जुड़ी हुई हैं। फलस्‍तीन के सुरक्षा सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। इजरायली मीडिया ने बताया है कि गुरुवार को फलस्‍तीन के हमास ने दक्षिणी इजरायल की तरफ विस्‍फोटक बैलून लॉन्‍च किए थे, जिसके बाद इजरायल ने फलस्‍तीन पर हवाई हमले को अंजाम दिया था। शिन्‍हुआ एजेंसी के मुताबिक लगातार तीसरे दिन इस तरह के हमले किए गए हैं। 
 
फलस्‍तीनी सूत्रों और चश्‍मदीदों ने बताया है कि उन्‍होंने उत्‍तरी और दक्षिणी गाजा पट्टी में कई बार जबरदस्‍त धमाकों की आवाजें सुनी हैं जो हवाई हमलों का नतीजा थीं। इनका ये भी कहना है कि इन हमलों की वजह से कई जगहों पर जबरदस्‍त नुकसान पहुंचा और कई जगहों पर मिलिट्री पोस्‍ट तबाह हो गई है। हालांकि इन हमलों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इजरायली मीडिया के मुताबिक फलस्‍तीन की तरफ से छोड़े गए बैलून बोर्डर के नजदीक रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर लॉन्‍च किए गए थे। आपको बता दें कि 21 मई को ही दोनों देशों के बीच 11 दिनों तक हुए हमलों के बाद सीजफायर हुआ था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »