29 Mar 2024, 14:09:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

SBI की हिदायत ग्राहक न करे ये 5 काम वरना खाली हो जाएगा खाता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 4 2021 4:57PM | Updated Date: May 4 2021 4:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई‍ दिल्‍ली। कोरोना वायरस के बढते मामलों के कारण देश मे बेंरोजगारी बढ गई है ऐसे मे जालसाजी और साइबर अपराधों का बढना आम बात है। देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI-State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को चेतावनी दी है। बैंक का कहना है कि भूलकर भी अपनी जन्म तिथि, डेबिट कार्ड नंबर जैसी जुड़ी निजी जानकारी किसी को भी नहीं देनी है। इसके अलावा कुछ ऐसी ऐप है जिनको आपको डाउनलोड नहीं करना है। वरना जालसाज आपके बैंक खाते से पैसे चुरा लेंगे और कोरोना संकट के बीच आप कई मुसीबतों में फंस जाएंगे।

SBI ने अपने Twitter हैंडल के जरिए ट्वीट करके बताया कि इन दिनों कई जालसाज लोगों को अपने बातों में फंसाकर बैंक खाते खाली कर रहे हैं।
 
ऐसे में ग्राहकों को नीचे दी गई बातों का हमेशा ख्याल रखना है : -
 
(1) कभी भी अपनी निजी जानकारियां जैसे जन्म तिथि, डेबिट कार्ड नंबर, इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी/पासवर्ड, डेबिट कार्ड पिन, सीवीवी, ओटीपी किसी को भी नहीं बतानी है.
 
(2) आपको SBI, RBI, सरकारी अधिकारी, पुलिस या फिर केवाईसी अथॉरिटी के नाम पर फोन करें तो अलर्ट हो जाना चाहिए. क्योंकि कोई भी बैंक अधिकारी आपको निजी जानकारियां नहीं मांगेगा.
 
 (3) आपको कोई फोन करके कहता है ये मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लीजिए तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है.
 
(4) आपके पास कहीं से भी कोई ई-मेल या फिर एटेचमेंट आती है तो उस पर क्लिक नहीं करना है. ऐसा करने पर आपकी निजी जानकारियां उनके पास पहुंच जाएंगी.
 
(5) किसी भी बड़ी लॉटरी, जिसको लेकर आपने अप्लाई नहीं किया है. या किसी बड़े ऑफर के SMS पर भरोसा नहीं करें. जालसाज इनके जरिए आपकी निजी जानकारियां चुराकर खाता खाली कर देते है.
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »