20 Apr 2024, 05:24:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर 8 अप्रैल को सभी राज्यों के CM से बात करेंगे PM मोदी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 5 2021 5:49PM | Updated Date: Apr 5 2021 5:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी आठ अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों और इसके खिलाफ जारी टीकाकरण से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगे. राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की ये बैठक गुरुवार शाम को 6.30 बजे होगी. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हफ्तेभर के अंदर दूसरी बैठक करने जा रहे हैं.

एक दिन पहले ही 4 अप्रैल को पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोविड-19 के ताजा संक्रमण के दौर से निपटने के लिए राज्यों को कड़े और व्यापक कदम उठाने होंगे. इसके साथ ही संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पीएम मोदी ने पांच स्तरीय रणनीति टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड व्यवहार और टीकाकरण को गंभीरता और प्रतिबद्धता से लागू करने का सुझाव भी दिया था.

एक दिन में आए एक लाख से अधिक मामले

गौरतलब है कि सोमवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,89,067 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के प्रसार के बाद से पिछले साल 17 सितम्बर को एक दिन में सर्वाधिक 97,894 नए मामले सामने आए थे. कोविड-19 के एक दिन में सामने आने वाले नए मामले पिछले साल 76 दिन में 20 हजार से सर्वाधिक 97,894 नए मामलों तक पहुंचे थे और इस बार केवल 25 दिन (10 मार्च से चार अप्रैल) के भीतर ही अब तक के सर्वाधिक एक लाख के पार चले गए.

कोरोना से अब तक देश में 1.65 लाख से अधिक की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में वायरस से 478 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,65,101 हो गई. देश में लगातार 26 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,41,830 हो गई, जो कुल मामलों का 5.89 प्रतिशत है. देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था. आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,16,82,136 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.80 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »