20 Apr 2024, 13:51:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

हिमालया मेन आईसीसी के मेन्स ईवेंट्स का ऑफिशियल मेन्स ग्रूमिंग पार्टनर बना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 3 2021 5:15PM | Updated Date: Apr 3 2021 5:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। द हिमालया ड्रग कंपनी की मेन्स केयर रेंज, द हिमालया मेन 2022 तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की मेन्स ईवेंट के लिए ऑफिशियल मेन्स ग्रूमिंग पार्टनर बन रही है। यह सहयोग आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश्पि फाईनल्स 2021, आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2021 एवं आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 को कवर करे। इस सहयोग के बारे में  राजेश कृष्णमूर्ति, बिज़नेस डायरेक्टर - कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिवीज़न, द हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा क्रिकेट के खेल का आनंद भारत का हर व्यक्ति लेता है और क्रिकेट की वैश्विक प्रशासनिक इकाई, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के साथ सहयोग करना एक बेहतरीन अवसर है।
 
हिमालया मेन जैसे मेन्स ग्रूमिंग ब्रांड को वैश्विक मंच पर ले जाने का अवसर शानदार है क्योंकि यह वैलनेस एवं स्पोटर्स के लिए हमारी प्रतिबद्धता को बल देता है। हम इस बात से बहुत उत्साहित हैं कि यह साझेदारी हमारे विशाल उपभोक्ता आधार के साथ ‘हर घर में वैलनेस एवं हर दिल में खुशी’ पहुंचाने के हमारे ब्रांड के उद्देश्य के पूरा करने में मदद करेगी। अश्वनी गांधी, एसोसिएट  जनरल मैनेजर- कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिवीज़न, द हिमालया ड्रग कंपनी ने इस सहयोग के बारे में कहा न केवल मेट्रो शहरों, बल्कि टियर 2 एवं टियर 3 शहरों के पुरुष खुद के लुक एवं अपने प्रेज़ेंटेशन के बारे में ज्यादा सावधान हो रहे हैं।
 
व्यक्तिगत ग्रूमिंग आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और हिमालया मेन्स का भी यही विश्वास है। क्रिकेट के साथ हिमालया का संबंध भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, विराट कोहली और रिषभ पंत के साथ इसके सहयोग से शुरू हुआ। ये दोनों हिमालया मेन के ब्रांड एम्बेसडर हैं। आज हिमालया मेन ने ब्रांड के रूप में मेन्स फेस केयर, हेयर केयर, बीयर्ड केयर सॉल्यूशंस एवं शेविंग रेंज के उत्पादों में अपनी पहुंच का विस्तार किया है। आने वाले महीनों हम इस सहयोग के साथ एक्सक्लुसिव एक्टिवेशन चलाएंगे। हम आईसीसी के साथ बहुत आकर्षक साझेदारी शुरू करने के लिए उत्साहित हैं।
 
इस सहयोग के बारे में अनुराग डाहिया, चीफ कमर्शियल ऑफिसर, आईसीसी ने कहा हमारी ईवेंट जोशीले एवं गहन संलग्नता वाले फैंस के साथ अग्रणी ब्रांड्स को वार्ता करने का एक अतुलनीय, हाई रीच प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। हमें खुशी है कि हिमालया मेन हमारे मार्की मेन्स टूर्नामेंट के लिए साझेदार के रूप में जुड़ा है, जिसकी शुरुआत भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच साउथैंपटन में होने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ हो रही है। इसके बाद भारत में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2021 और फिर आॅस्ट्रेलिया में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड 2022 तक यह साझेदारी चलेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »