29 Mar 2024, 20:38:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राहुल गांधी ने कहा - जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 24 2021 12:35PM | Updated Date: Jan 24 2021 12:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। इसवार कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर आज महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जनता को परेशान करने के आरोप लगाया है।
राहुल गाधी ने इसबार रसोई गैस और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर पीएम मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मोदी जी ने 'GDP' यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में जबरदस्त विकास कर दिखाया है! जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त। राहुल ने ट्विटर पर एक अखबार का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें तेल और गैस की बढ़ती कीमतों की तुलना की गई है।
 
अखबार के स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि 1 जुलाई, 2020 को जयपुर में रसोई गैस के प्रति सिलेंडर की कीमत 594.5 रुपये थी जबकि सात जनवरी, 2021 को यह रकम 698 रुपये हो गई। वहीं जयपुर में 1 जुलाई 2020 को डीजल का दाम 81.32 रुपये लीटर था जबकि अब जनवरी, 2021 में यह 83.64 रुपये हो गया है। पेट्रोल के दामों को लेकर लिखा गया है कि साल 1 जुलाई 2020 को पेट्रोल की कीमत 87.57 रुपये थी जो सात जनवरी 2021 को 91.63 रुपये हो गई।
 
गौरतलब है कि इससे पहले कल राहुल गांधी ने तमिलनाडु में भाषा कार्ड के जरिए केंद्र सरकार को घेरा था। शनिवार को कोयंबटूर पहुंचे राहुल गांधी ने सरकार पर तमिल नागरिकों के साथ भेदभाव के आरोप लगाए थे। वहीं, उन्होंने दावा किया था कि पीएम मोदी के मन में तमिल लोगों, संस्कृति और भाषा के लिए कोई भी इज्जत नहीं है। उन्होंन कहा था कि 'नए भारत' में तमिल लोगों को दूसरे दर्जे के नागरिक समझा जाता है।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महंगाई और किसान के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था।
 
उन्होंने कहा था कि 'कोरोना की चौतरफा मार से ध्वस्त अर्थव्यवस्था के बीच मोदी सरकार अपना खजाना भरने के लिए आपदा को अवसर बनाने में लगी है।' वहीं पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर उन्होंने कहा था 'आज कच्चे तेल की कीमत 50.96 डॉलर प्रति बैरल है यानी मात्र 23.43 रुपए प्रति लीटर। पर इसके बावजूद डीजल 74.38 रुपये और पेट्रोल 84.20 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा रहा है। ये पिछले 73 साल में सबसे अधिक है।'
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »