29 Mar 2024, 10:49:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

PM नरेन्द्र मोदी ने कहा- सकारात्मक सोच से कठिन लक्ष्य की प्राप्ति संभव...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 26 2020 12:24AM | Updated Date: Nov 26 2020 12:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों का आवाहन करते हुये कहा कि सोच में पॉजिटिविटी तथा एप्रोच में पॉसिबिलिटी बनाए रखने से कठिन से कठिन लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी उत्सव एवं स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक विद्यार्थियों का सामर्थ्य बढ़ाने के साथ उन्हें अपनी सामर्थ्य पहचानने में भी मदद करते हैं। सामर्थ्य के साथ में नीयत एवं इच्छा शक्ति होने की भी जरूरत है। इच्छा शक्ति न होने पर जीवन में सही नतीजे नहीं मिलते हैं। विद्यार्थियों के लिए आत्ममंथन की आदत भी जरूरी है। इसका सीधा प्रभाव सामर्थ्य और इच्छा शक्ति पर पड़ता है।     
 
उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा का केन्द्र होने के साथ ही, ऊंचे लक्ष्यों और ऊंचे संकल्पों को हासिल करने की प्रेरणा भूमि होते हैं। 100 वर्षों में लखनऊ विश्वविद्यालय के योगदान को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 को ध्यान में रखकर आगामी वर्षों में अपने द्वारा किए जा सकने वाले योगदान का रोडमैप तैयार कर उसे मूर्त रूप देने का प्रयास किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अपने शैक्षणिक दायरे के जिलों की लोकल विधाओं, लोकल उत्पादों पर रिसर्च की जानी चाहिए। इन उत्पादों की मार्केंिटग, ब्रांिण्डग, मैनेजमेन्ट आदि के सम्बन्ध में स्ट्रेटजी बनाई जानी चाहिए। स्थानीय उत्पादों पर व्यापक शोध से सरकार को इनके सम्बन्ध में नीति बनाने में सहायता मिलेगी।
 
साथ ही, स्थानीय उत्पादों को ग्लोबली कॉम्पटीटिव बनाया जा सकेगा। लोकल विधाओं, लोकल उत्पादों पर अध्ययन एवं शोध से ‘एक जनपद एक उत्पाद’ की भावना सच्चे अर्थाें में साकार होगी। इस अवसर पर उन्होंने ई-माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष पर आधारित विशेष डाक टिकट, विशेष कवर एवं विशेष स्मारक सिक्के का विमोचन किया।
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह भी वर्चुअल माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी उत्सव एवं स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री एवं रक्षामंत्री ने इस अवसर पर डॉक्यूमेण्ट्री फिल्म ‘ये है लखनऊ विश्वविद्यालय’, कॉफी टेबेल बुक ‘यूनिवर्सिटी आफ लखनऊ’, पुस्तक ‘यूनिवर्सिटी आफ लखनऊ: ऐन ओडिसी आफ हण्ड्रेड ईयर्स’ तथा शताब्दी कैलेण्डर का विमोचन किया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »