19 Apr 2024, 17:02:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

वोडा-आइडिया को पछाड़ रिलायंस जियो बना ग्रामीण अंचल में भी नंबर वन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 24 2020 3:13PM | Updated Date: Sep 24 2020 3:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने शहरों के बाद अब गांवों में भी अपनी मजबूतपैठ बना ली है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के गुरुवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक जून माह में रिलायंस जियो ने वोडा-आइडिया को पछाड़ कर ग्रामीण भारत में नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है। ग्रामीण क्षेत्रों में जियो का उपभोक्ता आधार 16 करोड़ 63  लाख से अधिक जा पहुंचा है। जून में रिलायंस जियो ने ग्रामीण क्षेत्रों में 24 लाख 45 हजार से अधिक ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े। वहीं वोडा-आइडिया के समान अवधि में करीब 24 लाख और एयलटेल के 20 लाख 68 हजार ग्रामीण ग्राहक साथ छोड़ गये। जून के अंत में ग्रामीण भारत में वोडा-आइडिया के ग्राहक 16 करोड़ 60 लाख और एयरटेल के करीब 15 करोड़ 10 लाख रह गये। यही नहीं कुल उपभोक्ताओं के मामले में भी जियो बाकी प्रतिद्वंदियों से खासा आगे नजर आता है। 

जून अंत तक 39 करोड़ 72 लाख से अधिक ग्राहक जियो नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे थे। मई माह के मुकाबले जून में रिलायंस जियो ने करीब 45 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा। केवल रिलायंस जियो इस अवधि में नए उपभोक्ता जोड़ पाई, जबकि दूसरी कंपनियों ने बड़ी संख्या मात्रा में ग्राहकों को खोया। वोडा आइडिया ने जून में सबसे अधिक 48.21 लाख ग्राहक गंवा दिए। 17.44 लाख उपभोक्ता खोकर सरकारी कंपनी बीएसएनएल दूसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर पर एयरटेल रही। समान अवधि यानी जून में 11 लाख 28 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने एयरटेल का नेटवर्क छोड़ दिया। 

कुल ग्राहक संख्या के मामले में रिलायंस जियो के बाद  एयरटेल 31.66 करोड़ के साथ दूसरे और 30.51 करोड़ ग्राहकों के साथ वोडा-आइडिया तीसरे नंबर पर रही। विशेषज्ञ दूरसंचार क्षेत्र में अभी और भी उठापटक की आशंका जता रहे हैं। रिलायंस जियो के पोस्टपेड प्लस प्लान, दिग्गज कंपनियों वोडा-आइडिया और एयरटेल के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं। जियो के पोस्टपेड प्लान लॉन्च होते ही शेयर बाजार में प्रतिद्वंदी कंपनियों के शेयर मुंह के बल गिरे। संभावना है कि नए पोस्टपेड प्लान्स के दम पर रिलायंस जियो प्रीपेड के बाद अब पोस्टपेड सेगमेंट में भी सेंध लगाएगा। रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43 वीं आम बैठक में अगले तीन वर्षों में जियो के ग्राहक पचास करोड करने का लक्ष्य रखा था। उनकी नजर 30 करोड 2जी ग्राहक में से अधिक से अधिक को अपने साथ जोड़ने की है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »