19 Apr 2024, 09:07:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन टर्नर का निधन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2020 7:48AM | Updated Date: Sep 20 2020 7:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ओटावा। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन टर्नर का टोरंटो में अपने घर पर निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। स्थानीय टेलीविजन रविवार को बताया कि टर्नर का शुक्रवार की रात टोरंटो में अपने घर में निधन हो गया है। उन्हें 1984 में देश का 17वां प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। टर्नर का जन्म 1929 को इंग्लैंड में हुआ था और वह बचपन में ही कनाडा आ गए थे। उन्होंने 1962 में कनाडा की राजनीति में प्रवेश किया और लिबरल पार्टी के लिए मॉन्ट्रियल सीट जीत हासिल की।

वह अपने राजनीतिक करियर में 1968 से 1975 के दौरान प्रधानमंत्री पियरे ट्रूडो के नेतृत्व में न्याय मंत्री और वित्त मंत्री सहित कई प्रमुख कैबिनेट पदों पर रहे। वह 1975 में अचानक पद छोड़ने के बाद 1984 तक राजनीति से दूर हो गए थे। टर्नर ने कनाडा के इतिहास में दूसरे सबसे छोटे कार्यकाल 79 दिनों के लिए प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया। उन्होंने तत्कालीन कनाडाई गवर्नर जनरल को शपथ ग्रहण के तुरंत बाद संसद भंग करने की सलाह दी और 1984 के चुनाव में हार गए। उन्होंने 1990 में लिबरल नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया और 1993 में सक्रिय राजनीति से सेवानिवृत्त हो गए।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »