20 Apr 2024, 02:28:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

1074 नये मामले, 22 और मौतें, एक दिन में 1370 हुए स्वस्थ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 8 2020 12:33AM | Updated Date: Aug 8 2020 12:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 22 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 2606 हो गया है तथा इसके 1074 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 68885 पर पहुंच गयी है। बुरी तरह संक्रमण प्रभावित हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने आज नए मामलों के लिहाजÞ से लगातार 35 वें दिन और कुल मिला कर 37 वीं बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। 

पिछले कई दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 1370 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 51692 हो चुका है। आज 10 मौतें सूरत, तीन अहमदाबाद, दो-दो  वडोदरा और मोरबी तथा एक-एक जामनगर, वलसाड, आनंद, अमरेली और राजकोट में हुई। 

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले  24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 120 अहमदाबाद, 91 वडोदरा, 201 दाहोद, 66 राजकोट, 55 वलसाड, 53 जामनगर और 368 सूरत के हैं। अब सक्रिय मामले 300 से कुछ अधिक की कमी के साथ घट कर 14587 हो गए हैं जिनमें से 86 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। अब तक कुल 930373 लोगों की जांच की गयी है जबकि 484571 लोग क्वारंटीन में हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »