19 Apr 2024, 17:26:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस कोविड-19 की जांच करने वाले लैब  की संख्या बढ़कर 1,366 हो गयी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की सूची में 10 नाम और जुड़ गये हैं। इनमें सरकारी लैब 920 और निजी लैब 446 हैं।
 
इस समय  आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 696 (सरकारी: 421 , निजी: 275) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 561 (सरकारी: 467, निजी: 94) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 109 (सरकारी: 32, निजी: 77) हैं। इन 1,366 लैब ने 04 अगस्त को कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 6,19,652 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 2,14,84,402 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
 
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 52,509 नये मामले सामने आये हैं जिससे अब तक संक्रमण का शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 19,08,254 हो गयी है। देश भर में फिलहाल संक्रमण के 5,86,244 सक्रिय मामले हैं। देश में पहली बार सक्रिय मामलों में चार अगस्त को गिरावट दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों में तीन अगस्त की तुलना में चार अगस्त को 54 मामले कम हुए हैं। उल्लेखनीय है कि छह माह पहले 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन अब  देश भर के 1,366 लैब कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में लगातार जुटे हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »