23 Apr 2024, 14:37:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

वृन्दावन की विधवाओं ने PM मोदी को भेजीं राधा एवं कृष्ण की छाप वाली विशेष राखियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 3 2020 12:33AM | Updated Date: Aug 3 2020 12:34AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वृन्दावन के विभिन्न आश्रय सदनों में प्रवास कर रहीं विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं ने शनिवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके नाम एवं चित्र के साथ बनाई गईं 501 राखियां एवं कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के लिए राधा और कृष्ण की लीलाओं से प्रेरित चित्रों वाले इतने ही मास्क बनाकर भेजे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से ये विधवा एवं परित्यक्त महिलाएं हर वर्ष रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर उन्हें एवं राष्ट्रपति को राखियां बांधती आ रही हैं। किंतु, इस वर्ष कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आश्रमों में ही तैयार की विशिष्ट राखियां एवं फेसमास्क उनको भेजे गए हैं। ये राखियां तथा मास्क वृन्दावन के शारदा एवं मीरा सहभागिनी आश्रय सदनों में रहने वाली वृद्ध एवं अशक्त माताओं-बहिनों द्वारा कई दिनों की कड़ी मेहनत से तैयार की गई हैं।

सुलभ होप फाउण्डेशन की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने बताया, ‘‘75 वर्षीय छवि दासी, जिन्होंने बीते दिन व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री को राखी बाँधी थी, इस बार दुःखी हैं। परंतु, उन्हे यह भी संतोष है कि उन लोगों के हाथों से बनी राखियां व मास्क प्रधानमंत्री को भेजे गए हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘मैंने व्यक्तिगत रूप से सुरक्षित रहें, और ‘आत्मनिर्भर’ जैसे संदेश देने वाले प्रधानमंत्री के मास्क लगाए चेहरे की पिक्चर वाले मास्क विशेष रूप से उनके लिए बनाए थे। जो आज भेजे हैं।’

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »