17 Apr 2024, 04:52:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

चौथी पास इंसान ने अपने परिवार को बनाया अफ़सरों का घराना, एक घर से IAS, IPS समेत 11 अफ़सर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 16 2020 12:09AM | Updated Date: Jul 16 2020 12:10AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भारत में एक परिवार ऐसा है, जिसमें IAS और IPS समेत 11 फर्स्ट क्लास अफसर मौजूद हैं। मूल रूप से ये परिवार हरियाणा के जींद जिले के गांव डूमरखां कलां का है। इन सभी की सफलता का बड़ा क्रेडिट जाता है चौधरी बसंत सिंह श्योंकद एक ऐसा व्यक्ति, जिसे कलम की पॉर का ख़ूब तकाज़ा था। चौधरी बसंत सिंह श्योंकद खुद चौथी क्लास पास थे। बीते महीने मई में उन्होंने 99 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा दिया। मगर वह अपने परिवार को इस औहदे तक पहुंचाने के लिए हमेशा याद किये जायेंगे। 

अकेले बसंत सिंह के परिवार ने देश को दो IAS, एक IPS समेत 11 क्लास वन असफ़र हैं। कहा जाता है कि कम पढ़े-लिखे बसंत की दोस्ती हमेशा बड़े अफसरों से रही। उन्होंने ये सब देखते हुए अपने बच्चों को शिक्षा दी और इस तरह के नक़्शे कदम पर चलने के लिए प्रेरित किया। बसंत सिंह के बेटे-बेटी, बहु और पोती भी अफ़सर हैं। उनके चारों बेटे क्लास वन के अफ़सर हैं, जबकि बहु और पोता आईएएस हैं। उनकी पोती आईपीएस है, तो एक आईआरएस अफसर है। बसंत सिंह के बड़े बेटे रामकुमार श्योकंद कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं, जिनका बेटा यशेंद्र आईएएस है और बेटी स्मिति चौधरी अंबाला में बतौर रेलवे एसपी तैनात हैं. स्मिति के पति बीएसएफ में आईजी हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »