20 Apr 2024, 00:54:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

GoAir के कर्मचारी ने सीता माता को लेकर कहीं गंदी बातें, गई नौकरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 6 2020 12:09AM | Updated Date: Jun 6 2020 12:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। हवाई कंपनी गो एयर के एक कर्मचारी ने सीता माता के लिए सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी कर दी, जिसके बाद कंपनी ने सख्ती दिखाते हुए उसको बाहर का रास्ता दिखा दिया। लोगों ने गो एयर से इस कर्मचारी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की थी। एक बयान में GO-AIR एयरलाइन्स की ओर से कहा गया है की, एयरलाइन किसी भी व्यक्ति या कर्मचारी द्वारा व्यक्त किये गए व्यक्तिगत विचारों के साथ सहमति नहीं रखती है। तत्काल प्रभाव से ट्रेनी ऑफिसर आसिफ खान के अनुबंध को समाप्त किया जा रहा है, इसके अलावा एयरलाइन ने कहा की, सभी कर्मचारियों के लिए हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है, जिसमें कर्मचारियों को रोजगार नियमों का पालन करना पड़ता है, सोशल मीडिया का आचरण/व्यवहार भी इसमें शामिल है।
 
दरअसल गुरुवार को अचानक ट्विटर पर #boycottGoAir ट्रेंड करनें लगा, देश के भाईचारे में जहर घोलनें का प्रयास करनें वाले आसिफ खान के साथ-साथ लोग GO-AIR के भी बहिष्कार की मांग करनें लगे। क्योंकि आसिफ खान GO-AIR का कर्मचारी था। इसके बाद कम्पनी ने मामलें में संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से आसिफ खान को नौकरी से निकाल दिया।
 
बता दें की, आसिफ खान ने माँ सीता को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक ट्वीट किया था जिसे हम यहाँ लिख नहीं सकते हैं। क्योंकि उसकी शब्दावली बेहद ही घटिया थी, सभ्य समाज में कोई भी व्यक्ति उस अशोभनीय भाषा को पसंद नहीं कर सकता। विवाद बढ़नें के बाद आसिफ खान अपना ट्वीट और ट्विटर अकाउंट डिलीट करके ट्विटर से गायब हो गया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »