18 Apr 2024, 18:55:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अब ऐसे बनाएं किसान क्रेडिट कार्ड, 3 लाख रुपये तक आसानी से मिलेगा लोन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 29 2020 10:47AM | Updated Date: May 29 2020 10:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि स्कीम की शुरुआत पिछले साल शुरू की थी, इसके तहत खेती-किसानी के लिए किसानों के खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर किए जाने का प्रावधान है। अब इस स्कीम के लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना बेहद आसान है। मोदी सरकार ने 2.5 करोड़ किसानों को सरकार के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के तहत किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दो लाख करोड़ रुपये का रियायती लोन देने का ऐलान किया है। सरकार किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पीएम-किसान लाभार्थियों को ऋण प्रदान करने के लिए एक विशेष अभियान चलाने जा रही है।
 
इस अभियान में मछुआरों और पशुपालन किसानों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा। अगर पहले से ही कोई किसान 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम' का लाभार्थी है तो उसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना बेहद आसान है।  केंद्र सरकार 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम' के तहत हर साल तीन बराबर किस्त (2,000) में 6,000 रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजती है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पूंजी झोंकने की राय कई विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है। प्रधानमंत्री किसान योजना और किसान क्रेडिट कार्ड इसमें काफी सहायक हो सकता है।
 
अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपको पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1.6 लाख रुपये तक लोन लेने में केवाईसी का लफड़ा नहीं है। किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज की दर 4 फीसदी है। किसान बिना सिक्योरिटी के भी 1.60 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। समय पर भुगतान करने पर, लोन राशि को 3 लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।
 
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन
 
 
-ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं 
-बैंक और शाखा का नाम भरें
-यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें। 
-भूमि के दस्तावेज और फसल की डिटेल भरें। 
- आपको यह भी जानकारी देनी होगी कि आपने पहले किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है.
-आवेदन भरकर सबमिट करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा
 
सुविधा का लाभ लेने में हो रही है दिक्कत तो करें ये काम
 
अगर आपको इस स्कीम से संबंधित कोई दिक्कत आ रही तो आप पहले अपने लेखपाल और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें। अगर वहां भी आपकी बात नहीं बनी तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (ट्रोल फ्री) पर संपर्क करें। इसके अलावा आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय के दूसरे नंबर (011-23381092) पर भी बात कर सकते हैं। हालांकि सबसे पहले आपको आधार लिंक करवाना होगा। किसान मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर किसान योजना के तहत अपने भुगतान की स्थिति, आधार कार्ड के अनुसार सही नाम, पंजीकरण की स्थिति और योजना की पात्रता की जानकारी ले सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »