19 Apr 2024, 19:01:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अमृतसर अनाज मंडियों में छह लाख टन गेहूं की खरीद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2020 6:31PM | Updated Date: May 26 2020 6:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमृतसर। पंजाब में अमृतसर जिले की अनाज मंडियों में विभिन्न खरीद एजेंसियों की ओर से अब तक कुल छह लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। जिला उपायुकत शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने मंगलवार को बताया कि कोविड 19 संकट के चलते मंडियों में इस बार गेहूं की खरीद का सीजन थोड़ा लंबा चला है, परन्तु पंजाब सरकार की तरफ से किसानों, मज़दूरों, आढ़तिया और सरकारी कर्मचारियों के लिए किये गए प्रबंधों के कारण गेहूँ की खरीद बहुत सुरक्षित तरीके से की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले की सभी मंडियों में गेहूं की आमद छह लाख टन को पार कर चुकी है। सरकारी एजेंसियों की ओर से 31 मई तक गेहूं की खरीद की जाएगी।
 
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी लखविन्दर सिंह ने बताया कि मंडियों में छह लाख 11 सौ टन गेहूं की आमद हुई थी, जिसमें से पांच लाख 96 हज़ार टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें से सरकारी खरीद एजैंसी पनग्रेन ने एक लाख 60 हज़ार टन जबकि मार्कफैड ने 129191 टन, पनसप ने 120083 टन, पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम की तरफ से 99898 टन और केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. की तरफ से 86935 टन गेहूं खरीदी की जा चुकी है। इसके इलावा व्यापारियों की तरफ से 4591 टन गेहूं खरीदी गई है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »