28 Mar 2024, 19:35:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

JioMart की 200 से ज्यादा शहरों में सर्विस शुरू, उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक छूट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2020 12:57PM | Updated Date: May 26 2020 12:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। जियो की धंमाकेदार सफलता के बाद मुकेश अंबानी के ऑनलाइन ग्रॉसरी वेंचर JioMart ने 200 से ज्यादा शहरों में सर्विस शुरू कर दी है। यह जानकारी रिलायंस रिटेल में ग्रॉसरी रिटेल के सीईओ दामोदर मॉल ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने बताया कि जियोमार्ट अब देश के 200 से ज्यादा शहरों में सामान की डिलीवरी कर रहा है। बता दें कि अभी तक यह महाराष्ट्र के नवी मुंबई, थाणे और कल्याण में ऑपरेशनल था। जियो मार्ट पर डाले गए पिन कोड्स दर्शाते हैं कि जियोमार्ट कई टीयर 1 व टीयर 2 शहरों जैसे चंडीगढ़, देहरादून, धनबाद, ग्वालियर, कोटा, लुधियाना, सूरत आदि में ऑपरेशनल हो गया है।
 
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और अन्य मेट्रो शहरों के ग्राहक भी जियोमार्ट पर ऑर्डर दे सकते हैं। जियोमार्ट की टक्कर बिगबास्केट, ग्रोफर्स, अमेजन पैन्ट्री, फ्लिपकार्ट सुपरमार्ट आदि से है। जियोमार्ट की वेबसाइट पर भी अन्य ऑनलाइन मार्केटप्लेस की तरह रजिस्ट्रेशन करा सामान ऑर्डर किया जा सकता है। ग्रॉसरी के अलावा जियोमार्ट पर पर्सनल केयर, होम केयर और बेबी केयर प्रॉडक्ट भी ऑर्डर किए जा सकते हैं।  कंपनी चुनिंदा प्रॉडक्ट्स पर मिनिमम 5 फीसदी और मैक्सिमम 50 फीसदी छूट की भी पेशकश कर रही है।
 
जियोमार्ट के मुताबिक, ऑर्डर की डिलीवरी दो दिन के अंदर होती है लेकिन ऑर्डर्स में बढ़ोत्तरी के चलते इसमें देरी हो सकती है। जियोमार्ट पर ऑर्डर करते समय यूजर जियोमनी वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य मोबाइल वॉलेट्स, कार्ड, नेट बैंकिंग से पेमेंट और कैश ऑन डिलीवरी की भी सुविधा है। वॉट्सऐप के जरिए सर्विस लेने के इच्छुक ग्राहकों को जियोमार्ट के WhatsApp नंबर 8850008000 को अपने फोन के कॉन्टैक्ट में स्टोर करना होगा। ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा. इसके बाद यूजर को ऑर्डर के लिए जियोमार्ट द्वारा एक लिंक मिलता है, जो कि केवल 30 मिनट तक वैलिड रहता है।
 
यह लिंक यूजर को जियोमार्ट के पेज पर ले जाएगा. वहां ऑर्डर प्लेस करने के लिए यूजर को मोबाइल नंबर, एरिया, लोकैलिटी बताते हुए अपना पूरा पता और नाम डालना होगा। इसके बाद प्रॉडक्ट लिस्ट आ जाएगी। एक बार ऑर्डर प्लेस हो जाने के बाद कंपनी इसे वॉट्सऐप पर एक स्थानीय ग्रॉसरी स्टोर/किराना स्टोर से शेयर करती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »