20 Apr 2024, 11:21:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सरकार का बड़ा फैसला- अब शॉपिंग मॉल्स में भी मिलेगी शराब, लेकिन....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 24 2020 1:21PM | Updated Date: May 24 2020 1:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में अब शॉपिंग मॉल्स में शराब बेची जा सकेगी। योगी सरकार ने शापिंग माल्स में महंगी विदेशी शराब, बीयर और वाइन बेचने की इजाजत दे दी है। मौजूदा समय में विदेशी शराब की बिक्री फुटकर दुकानों और मॉडल शॉप्‍स में होती है। पहले मॉल में विदेशी शराब की फुटकर बिक्री का प्रावधान नहीं था। सील्‍ड बोतलों में मॉल में विदेशी शराब की बिक्री के लिए लाइसेंस दिए जाएंगे।

मॉल जिनमें ऐसी दुकाने खोली जायेंगी उनका न्‍यूनतम प्‍लिंथ ऐरिया 10000 वर्ग फीट होना चाहिए जिसमें डिपार्टमेंटल स्टोर्स या सुपर मार्केट या हाइब्रिड हाइपर मार्केट सम्‍मिलित हैं। प्रीमियम रिटेल वेण्ड में न्‍यूनतम 500 वर्ग फीट का कार्पेट एरिया होना चाहिए और इनमें ग्राहकों को प्रवेश करने और अपनी इच्छानुसार शेल्फ से ब्राण्ड चुनने की सुविधा प्रदान की जाएगी। दुकान सुसज्जित शेल्फ सहित वातानुकूलित होगी जिससे कि विभिन्न प्रकार के ब्राण्ड शेल्फ में व्यवस्थित ढंग से प्रदर्शित किए जा सकें।

आदेश के अनुसार मॉल्स में मिलने वाली शराब के दाम ज्यादा चुकाने होंगे। हालांकि शराब बिक्री होने का मतलब ये नहीं होगा कि वहां पर शराब का सेवन भी किया जा सकता है। मॉल्स में शराब के सेवन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी और इसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा। योगी सरकार ने शराब उत्पादन करने वाली कंपनियों को 20 अप्रैल से शराब और बीयर उत्पादन की अनुमति दी थी। इससे पहले लॉकडाउन के कारण यूपी में शराब की बिक्री बंद थी।

उत्तर प्रदेश में शनिवार को जारी रिपोर्ट में 232 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जौनपुर में 43 नए मरीज मिले। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है। अब तक यूपी में कोरोना के 5735 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। कुल संक्रमित मरीजों में 1361 प्रवासी मजदूर हैं। इनमें से अब तक 3324 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 155 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। सबसे ज्यादा 33 लोगों ने आगरा में जान गंवाई है। मेरठ में 21, मुरादाबाद में 11, अलीगढ़ में 10, कानपुर नगर में 9, फिरोजाबाद में 6, नोएडा में 5 और झांसी-मथुरा-संतकबीर नगर-वाराणसी में 4-4 मौत हुई हैं। प्रयागराज-अयोध्या-गोरखपुर में तीन-तीन मौत हो चुकी हैं। गाजियाबाद-बस्ती-लखनऊ-जौनपुर-प्रतापगढ़-जालौन-मैनपुरी-एटा में दो-दो मौत हुई हैं। अमरोहा, बुलंदशहर, श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, बिजनौर, ललितपुर, हापुड़, महोबा, आजमगढ़, कुशीनगर, रायबरेली, महराजगंज, अम्बेडकरनगर, उन्नाव और चित्रकूट में एक-एक संक्रमित की जान गई है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »