29 Mar 2024, 02:55:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

PAN Card की पड़ रही है जरूरत तो घर बैठे 10 मिनट में बनेगा फ्री में, ऐसे...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2020 2:46PM | Updated Date: May 23 2020 2:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। परमानेंट अकाउंट नंबर- (PAN) यानी पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके बिना कई ऐसे काम हैं जो रुक जाते हैं। फिर चाहे वो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का हो या बैंक में 50,000 रुपए से ज्यादा जमा करना हो। इसीलिए आजकल हर किसी के पास पैन कार्ड होना जरूरी हो गया है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोग घर से बाहर जाकर पैन कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं की कैसे आप घर बैठे PAN कार्ड बनवा सकते हैं।  PAN के लिए ऑनलाइन आवेदन करना काफी आसान है इसके जरिए मिनटों में आपका पैन कार्ड मिल जाता है इस कार्ड को E-PAN भी कहते हैं जो आप अप्लाई करने के तुरन्त बाद डाउनलोड कर सकते हैं। 
 
 
E-PAN कार्ड बनवाने के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट
 
यह सेवा उन लोगों के लिए है जिन लोगों ने अब तक PAN नहीं बनवाया है. E PAN के लिए आपको अपना आधार नंबर (Aadhaar card number) देना होगा, जिससे OTP जनरेट होगा और आपको E PAN चंद मिनटों में जारी हो जाएगा.
 
 
E-PAN कार्ड बनवाने का प्रोसेस
 
आयकर विभाग की वेबसाइट पर https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home जाएं।
 
 
वहां Instant PAN through Aadhaar New लिंक पर क्लिक करें.
 
 फिर दो ऑप्‍शन खुलेंगे-पहला Get New PAN
 
दूसरा- चेक स्‍टेटस/डाउनलोड PAN
 
अब Aadhaar संख्या देनी होगी, इसके बाद उसे आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
 
OTP से Aadhaar की जानकारियों का सत्यापन होगा। 
 
इसके बाद तत्काल E PAN जारी हो जाएगा और ग्राहक अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे। 
 
तो क्या RBI की 6 महीने तक EMI ना चुकाने की छूट से आपको होगा फायदा, जानिए सच। E-PAN, पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी से कहीं बेहतर है. इसके खोने का झंझट नहीं है. बहरहाल अगर आप इसकी कॉपी चाहते हैं तो आप 50 रुपये में इसका प्रिंट लेकर लैमिनेट करवा सकते हैं। वाहन खरीदने, बैंक अकाउंट खोलने, डेबिट या क्रेडिट कार्ड अप्‍लाई करने समेत 16 जगहों पर इसे जरूरी बना दिया है. यानि अगर आपके पास PAN नहीं है तो आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »