29 Mar 2024, 19:30:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कोविड-19 : देश के लिए स्थिति जटिल, ढील नहीं बरती जा सकती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 22 2020 6:03PM | Updated Date: May 22 2020 6:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चंडीगढ़। पंजाब सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. (प्रोफेसर) केके तलवार ने आज कहा कि कोविड-19 महामारी के संदर्भ में देश की स्थिति जटिल है और इस स्थिति में जरा भी ढील नहीं बरती जा सकती। पीजीआई, चंडीगढ़ के पूर्व निदेशक प्रो. तलवार पंजाब विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की तरफ से आयोजित एक वेबीनार में आमंत्रित वक्ता के रूप में बोल रहे थे।
 
प्रोफेसर तलवार ने चिकित्सा बिरादरी के समक्ष दो प्रमुख समस्याओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मृत्यु दर, जो  बहुत ज्यादा नहीं भी हो पर जिस रफ्तार से मौतें हो रही हैं वह कोविड-19 की संक्रामक प्रकृति दर्शाती हैं। दूसरी बात यह है कि दवा की अनुपलब्धता मरीजों को संभालने की समस्या को गहरा रही है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने व हाथ धोने समेत सावधानियों से शुरू करते हुए चर्चा की कि कैसे कोविड-19 अजीब बीमारी है जो किसी नियम का पालन नहीं करती। 
 
दुनिया में औसत मृत्यु दर 7 फीसदी है और भारत में 3 फीसदी। उन्होंने कहा कि 80 से 85 फीसदी मरीज गैरलक्ष्णात्मक हैं और यह बड़ी समस्या है क्योंकि जिसमें लक्ष्ण दर्शनीय नहीं हैं वह तेजी से संक्रमण फैलाता है। इस तरह स्थिति जटिल है और इस समय किसी तरह की ढील नहीं बरती जा सकती। उन्होंने अफसोस जताया कि गैर कोविड मरीज इस समय भुगत रहे हैं और अस्पतालों को उन्हें भी देखना चाहि। पंजाब के संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रदेश में इधर रिकवरी दर में काफी तेजी आई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »